Advertisement
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पर रोक
बिहारशरीफ : आगामी 24 फरवरी से जिले में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन की सारी जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट तथा केंद्राधीक्षकों की होगी. उक्त बातें रविवार को टाउन हॉल में अधिकारियों के साथ परीक्षा आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला पदाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने कहीं. उन्होंने […]
बिहारशरीफ : आगामी 24 फरवरी से जिले में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन की सारी जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट तथा केंद्राधीक्षकों की होगी.
उक्त बातें रविवार को टाउन हॉल में अधिकारियों के साथ परीक्षा आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला पदाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने कहीं. उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को अपने अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण परीक्ष के पूर्व 22 व 23 फरवरी को ही कर लेने का निर्देश दिया.
किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसे ससमय दूर किये जाने के साथ साथ जिन परीक्षा केंद्रों की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो उसे तत्काल बैरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के लिए हर संभव तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त पुलिस बल, होम गार्ड एवं वीडियोग्राफरों के साथ साथ तमाम वीक्षकों को पूरी निष्पक्षता तथा मुस्तैदी से कार्य करने का भी निर्देश दिया गया है.
उन्होंने जहां वीक्षकों को हर हाल में परीक्षा के एक दिन पूर्व ही अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर योगदान देने का निर्देश दिया है. वहीं मजिस्ट्रेटों को परीक्षा के दिन आठ बजे सुबह ही केंद्रों पर उपस्थित हो कर कार्य संभाल लेने का निर्देश भी दिया है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त कौशल कुमार, अपर समाहर्ता खुर्शीद आलम, एसडीओ सुधीर कुमार आदि वरीय उपसमाहर्ता, केंद्राधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद थे.इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाने को जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केंद्रों के मजिस्ट्रेटों को आठ बजे सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रह कर प्रवेश द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाने का निर्देश दिया गया है.
किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल, चीट-पूर्जे अथवा कोई आपत्ति जनक वस्तु पाये जाने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement