विधायक आवास तक नाबालिग छात्रा को पहुंचाने वाली सुलेखा की गिरफ्तारी का प्रयास तेज
Advertisement
विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी
विधायक आवास तक नाबालिग छात्रा को पहुंचाने वाली सुलेखा की गिरफ्तारी का प्रयास तेज आरोपित महिला के पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने की लंबी पूछताछ बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस नवादा में गत दो दिनों से […]
आरोपित महिला के पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने की लंबी पूछताछ
बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस नवादा में गत दो दिनों से कैंप कर रही है. वहीं दूसरी ओर विधायक आवास तक छात्रा को बहला- फुसला कर विधायक के नवादा स्थित आवास तक पहुंचानेवाली सुलेखा की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस की एक टीम उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है. शनिवार की देर संध्या नालंदा पुलिस ने महिला के पति को शहर के गढ़पर स्थित उसके आवास से हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की है.
पति ने किये कई खुलासे
पूछताछ में सुलेखा के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गलत आचरण की रही है. वह इसके गलत आचरण से काफी परेशान रहा करता था. सदर एसडीपीओ सैर्फुर रहमान ने टेलीफोन पर बताया कि विधायक राजबल्लभ यादव व सुलेखा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस नालंदा, नवादा सहित दूसरे जिलों में छापेमारी कर रही है.
सुलेखा के संबंध में बताया जाता है कि वह टाउन क्षेत्र स्थित अपने मकान में गृहिणी के रूप में रह कर भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उसे गलत रास्ते पर ले जाती है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के बाद कई अहम बातों का खुलासा हो सकता है. पुलिस अपने इस कार्रवाई में यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सुलेखा का और कैसे-कैसे लोगों से इस तरह के संबंध हैं. करीब 40 वर्षीया सुलेखा का शहर के एक भाग में अपना खुद का मकान है, जहां वह अपने मकान को किराये पर भी चलाती है. बताया जाता है पुलिस द्वारा महिला के संबंध में कई और लोगों से विशेष जानकारी ली है.
सुलेखा की मां भी आरोपित
बख्तियारपुर निवासी सुलेखा की मां भी इस कांड में आरोपित बनायी गयी है. उक्त बातों की जानकारी सदर एसडीपीओ सैर्फुर रहमान ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि छह फरवरी को सुलेखा पीड़िता को लेकर पहले बख्तियारपुर स्थित अपनी मां के घर आयी थी, जहां से मां के साथ नाबालिग छात्रा को लेकर वह विधायक के नवादा स्थित आवास पर ले कर आयी थी. अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है.
वारदात की तसवीर
छह फरवरी को सुलेखा नाम की महिला एक नाबालिग लड़की को बर्थ डे में ले जाने की बात कह उसे नवादा स्थित वहां के राजद विधायक राजबल्लभ यादव के आवास पर ले कर चली गयी थी, जहां विधायक द्वारा महिला के सामने ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाने में विधायक की तसवीर देख कर पुलिस को यह बताया कि तसवीर में जिस व्यक्ति का चेहरा है़ इसी के द्वारा हमारे साथ दुष्कर्म किया गया. यह तसवीर विधायक राजबल्लभ यादव की थी. पुलिस द्वारा पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद महिला थाना कांड संख्या 15/16 दर्ज कर आइपीसी की धारा 376 के अलावे पोस्को के तहत कांड दर्ज कार्रवाई तेज कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement