विद्यार्थियों ने घंटों किया हंगामा
Advertisement
स्कूल में जड़ा ताला
विद्यार्थियों ने घंटों किया हंगामा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंद के दो शिक्षकों के प्रतिनियोजन से गुस्साये ग्रामीण पठन-पाठन बाधित होने का लगाया आरोप अस्थावां : विद्यालय के दो शिक्षकों के जिला मुख्यालय में प्रतिनियोजन के खिलाफ गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय इब्राहीमपुर, बिंद के विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर घंटों बवाल काटा. […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंद के दो शिक्षकों के प्रतिनियोजन से गुस्साये ग्रामीण
पठन-पाठन बाधित होने का लगाया आरोप
अस्थावां : विद्यालय के दो शिक्षकों के जिला मुख्यालय में प्रतिनियोजन के खिलाफ गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय इब्राहीमपुर, बिंद के विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर घंटों बवाल काटा. उनका कहना था कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक और शिक्षकों की संख्या कम होने से ढंग से पढ़ाई नहीं हो पाती है. विद्यालय में 353 नामांकित विद्यार्थियों के लिए कुल छह शिक्षक नियोजित किये गये थे.
इनमें से दो शिक्षकों को जिला मुख्यालय में प्रतिनियोजत कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलाड़ किया जा रहा है. विद्यालय की छात्राएं तनुजा कुमारी, विभा कुमारी, खुश्बु कुमारी, काजल कुमारी, अंशु कुमारी आदि दर्जनों छात्राओं का कहना था कि शिक्षकों की कमी से पठन पाठन कार्य बाधित हैंत्र इससे अच्छा है कि विद्यालय को ही बंद कर दिया जाये. विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रवेश द्वार में तालाबंदी कर प्रतिनियोजत शिक्षकों का प्रतिनयेाजन रद्द करने की मांग कर रहे थे.
बाद में मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र ठाकुर तथा प्रभारी विकेश कुमार के काफी समझाने बुझाने पर विद्यार्थी तथा ग्रामीण शांत हुए. मुखिया श्री ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. बीईओ मकेश्वर शर्मा ने घटना के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि प्रतिनियोजित शिक्षकों के प्रतिनियोजन को रद्द करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement