बिहारशरीफ : पुलिस की गश्ती को ठेंगा दिखा एक बार फिर बदमाशों ने उत्पात मचाया है. चोरों ने बाजार स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़ अंदर रखे पचास हजार नकद सहित दो लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में घटी. मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने दुकान के संचालक से जानकारी ली. चोरी की यह वारदात मंगलवार की मध्य रात घटी.
घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों ने दुकान के शटर के साथ उसमें लगे तालों को भी तोड़ दिया. दुकान का संचालक रामनाथ प्रसाद ने बताया कि चोरों द्वारा गल्ले में रखा नकद पचास हजार रुपये सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी है. घटना के बाद दुकान संचालक द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दावा किया है कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक छापेमारी टीम गठित की गयी है.