22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े फौजी से 50 हजार लूटे

बिहारशरीफ : बाइक सवार दो बदमाशों ने फौजी से पचास हजार रुपये लूट लिये. घटना शहर के रांची रोड स्थित एलआइसी ऑफिस के समीप बुधवार की दोपहर घटी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस के होश उड़ गये. एसडीपीओ ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक छापेमारी टीम का गठन किया है. घटना के संबंध […]

बिहारशरीफ : बाइक सवार दो बदमाशों ने फौजी से पचास हजार रुपये लूट लिये. घटना शहर के रांची रोड स्थित एलआइसी ऑफिस के समीप बुधवार की दोपहर घटी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस के होश उड़ गये. एसडीपीओ ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक छापेमारी टीम का गठन किया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी व पेशे से फौजी सत्येंद्र कुमार अपने पिता सुखदेव प्रसाद के साथ लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर स्थित एक बैंक से हैंड पंप व उससे संबंधित सामान खरीदने के वास्ते अपने खाते से पचास हजार रुपये की निकासी की थी.रुपये की निकासी कर वह अपने पिता के साथ पैदल ही बाजार की ओर जा रहे थे,

जैसे ही दोनों पिता-पुत्र उक्त स्थान पर पहुंचे की पीछे बाइक सवार दो बदमाश फौजी के हाथ में रखे रुपयों से भरा बैग छीन कर रांची रोड की ओर भाग निकले. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए फौजी ने लहेरी थाने में बताया कि घटना के तत्काल बाद एक बाइक सवार युवक से सहयोग कर बदमाशों का पीछा हॉस्पिटल चौक तक किया गया.

सुराग नहीं समझ में आने के बाद घटना की जानकारी लहेरी थाना पुलिस को दी गयी है.फौजी द्वारा इस संबंध में लहेरी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है.घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ मो.सैफुर्र रहमान ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है.अपराधियों की गिरफ्तारी हर हाल में की जायेगी.

… और सुरक्षा की खुल गयी पोल

केनरा बैंक लूटकांड के बाद एसपी के निर्देश पर जिले के सभी वित्तीय लेन-देन वाले स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के निर्देश जारी किये गये थे.ऐसा किया गया भी गया.

बुधवार को फौजी से लूट की वारदात एलआइसी ऑफिस के पास घटती है.यह क्षेत्र लहेरी थाना पुलिस के अधीन आता है.घटनास्थल पर सुरक्षा को लेकर थाना स्तर से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है,बावजूद इसके घटना को प्रतिवेदित होना सुरक्षा के दावों पर सवालिया निशान लगाने जैसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें