बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शराब बंदी की घोषणा कर चुनाव के दौरान महिलाओं की शराब बंदी की मांग को पूरा करने का प्रयास किया. विधान सभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था और महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा था.
यह बात सच भी है कि हर मोहल्ले व गांव में शराब की दुकानें खुल जाने से सबसे ज्यादा परेशानी इन महिलाओं को झेलनी पड़ रही थी. शराब के घर घर का माहौल बिगाड़ दिया था. यहां तक बच्चों में भी शराब पीने की लत तेजी से बढ़ रही थी. शराब बंदी की घोषणा के संबंध में लोगों ने इस प्रकार अपनी राय व्यक्त की.