बिहारशरीफ : निगरानी जांच के मद्देनजर सभी नियोजन इकाइयों को शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर जांच टीम के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उक्त निर्देश दिया. निगरानी टीम के समक्ष जांच के लिए शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने में विलंब किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नियोजन इकाइयों को यह निर्देश दिया गया है.
बैठक में जिले के स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने ससमय निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
डीएम ने असैनिक कार्यों की गुणवत्ता एवं शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में डीइओ योगेश चंद्र सिंह सहित डीपीओ, बीइओ व तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.