Advertisement
शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने निकाली धिक्कार रैली
बिहारशरीफ : जिले की महिलाओं ने शराब बंदी की मांग को लेकर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गादस्ता एवं युवा ब्रिगेड के बैनर तले शुक्रवार को शहर में धिक्कार रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शांति देवी एवं युवा ब्रिगेड के महासचिव रामउचित बिंद ने संयुक्त रूप से किया. रैली में शामिल महिलाएं ‘शराब बंदी महिलाओं […]
बिहारशरीफ : जिले की महिलाओं ने शराब बंदी की मांग को लेकर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गादस्ता एवं युवा ब्रिगेड के बैनर तले शुक्रवार को शहर में धिक्कार रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शांति देवी एवं युवा ब्रिगेड के महासचिव रामउचित बिंद ने संयुक्त रूप से किया.
रैली में शामिल महिलाएं ‘शराब बंदी महिलाओं का अधिकार है, नीतीश कुमार को धिक्कार है, जो शराब बंदी की बात करेगा, वहीं बिहार पर राज्य करेगा’ आदि नारें लगा रहीं थी. रैली अस्पताल मोड़ के पास जा कर सभा में तब्दील हो गयी.
सभा को संबोधित करते हुए ब्रिगेड की प्रदेश प्रतिनिधि रूबी कुमारी ने कहा कि प्रदेश में नयी खराब नीति ला कर बिहार की आधी आबादी को जिल्लत भरी जिंदगी जीने पर मजबूत कर दिया गया है.सभा को ब्रिगेड की वरिष्ठ नेत्री उषा किरण,आशा देवी,सरोज देवी,सुशीला सिन्हा, प्रमिला देवी,रामपति देवी,चमेली देवी,मालो देवी,युवा ब्रिगेड के ललन राम,सहदेव प्रसाद आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement