रोपनी से लेकर कटाई तक के सीखेंगे गुर
Advertisement
पाठशाला में खेती की पढ़ाई करेंगे किसान
रोपनी से लेकर कटाई तक के सीखेंगे गुर पढ़ाई करने के लिए किसानों की बनायी जा रही सूची बिहारशरीफ : फसलों की पैदावार अच्छी हो ,ताकि आर्थिक स्थिति पूरी तरह से मजबूत हो सके. बेहतर खेती तभी संभव है जब किसान खेती करने के आधुनिक तरीकों से पूरी तरह से वाकिफ होंगे. खेती के कार्य […]
पढ़ाई करने के लिए किसानों की बनायी जा रही सूची
बिहारशरीफ : फसलों की पैदावार अच्छी हो ,ताकि आर्थिक स्थिति पूरी तरह से मजबूत हो सके. बेहतर खेती तभी संभव है जब किसान खेती करने के आधुनिक तरीकों से पूरी तरह से वाकिफ होंगे. खेती के कार्य में किसानों को पारंगत बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है. सरकार व विभाग की ओर से इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. विभाग की व्यवस्था के तहत किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए गुर सिखाये जायेंगे. यानी किसानों को इसके लिए शिक्षा-दीक्षा दी जायेगी. समेकित किट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत फिलहाल जिले के चार प्रखंडों के चयनित किसान ही इससे लाभान्वित हो सकेंगे.
जिले में खुलेंगी चार पाठशालाएं
सरकार व कृषि विभाग ने खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार हो इसके लिए पहली बार किसानों के लिए कृषि पाठशाला की व्यवस्था की गयी है. पहले रबी फसल में दलहन फसलों के लिए पाठशाला की व्यवस्था थी. अब रबी के साथ ही साथ खरीफ फसलों के लिए भी इसकी व्यवस्था की गयी है. खरीफ फसलों की खेती करने के बारे में आधुनिक जानकारी देने के लिए जिले में कृषि पाठशालाएं खोली जायेगी. इन पाठशालाओं में संबंधित क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसलों की रोपाई से लेकर कटनी तक की विद्याओं की जानकारी दी जायेगी. जिले के चार प्रखंडों में पाठशालाएं खोली जायेगी़
प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी बतायेंगे टिप्स
जिले के चार प्रखंडों में संचालित होने वाली पाठशालाओं में किसानों को खेती करने के आधुनिक टिप्स बताये जायेंगे. किसानों को चौदह सप्ताह की ट्रेनिंग दी जायेगी. इन पाठशालाओं में आसपास के गांवों व पंचायतों के चयनित किसान ही इसके गुर सीखेंगे. किसानों को फसलों की रोपाई से लेकर कटनी तक के आधुनिक तरीके सिखाये जायेंगे.
प्रखंडों से बनायी जा रही सूची
समेकित किट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित होने वाली पाठशाला में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए किसानों की सूची बनाने का काम किया जा रहा है. पौधा संरक्षण विभाग की ओर से संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी मापदंडों को पूरा करने वाले किसानों की सूची बनायी जाये. सूची को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया है. चयनित किसानों को धान की फसल को किट व्याधियों से बचाव के बारे में भी ट्रेनिंग दी जायेगी. रासायनिक कीटनाशी के अलावा जैव कीटनाशी के प्रयोग करने के बारे में भी बताये जायेंगे. साथ ही साथ किसानों को ऑन स्पॉट तकनीक बताये जायेंगे. यानी कि किसानों को खेत पर जाकर उन्हें किट व्याधियों आदि से बचाव के बारे में टिप्स बताये जायेंगे. हरेक पाठशाला पर 30 किसान लेंगे प्रशिक्षण.
क्या कहते हैं अधिकारी
खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार हो इसके लिए जिले के चार प्रखंडों में कृषि पाठाशालाएं खोली जायेगी. हरेक प्रखंड में एक-एक पाठशाला खुलेंगी. इन पाठशालाओं में संबंधित प्रखंडों के चयनित पंचायतों के गांवों के किसानों को फसल की रोपाई से लेकर कटनी तक की जानकारी दी जायेगी. साथ ही फसलों को किट-व्याधियों से बचाव के बारे में टिप्स बताये जायेंगे. बीएओ से किसानों की सूची मांगी गयी है. सूची प्राप्त हो जाने के बाद संबंधित प्रखंडों में पाठशाला शुरू हो जायेगी.
सतीश कुमार,सहायक उपनिदेशक,पौधा संरक्षण,बिहारशरीफ
यहां खुलेंगी पाठशालाएं
हिलसा, रहुई, अस्थावां, नूरसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement