31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दिन भर माला-माइक लेकर घूम रही है नगर निगम की टीम, सड़क पर कचरा फेंकने वालों की दी यह अनोखी सजा

Bihar: मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत पटना नगर निगम द्वारा सोमवार से शुरू जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान 19 वार्डों में अलग-अलग प्वाइंट पर ढोल मंजीरे और माइक से लैस नगर निगम की टीम घूमी और इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों को माला पहनाया.

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आयोजित मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत पटना नगर निगम द्वारा सोमवार से शुरू जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान 19 वार्डों में अलग-अलग प्वाइंट पर ढोल मंजीरे और माइक से लैस नगर निगम की टीम घूमी और इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों को माला पहना कर लज्जित कर गंदगी नहीं फैलाने की सीख दी. इस दौरान कुछ लोग लज्जित, तो कुछ नगर निगम की टीम के सदस्यों से भिड़ने को तैयार भी दिखे, जिन्हें बाद में लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. इन सबसे सड़क पर कुड़ा फेंकने वाले कम दिखे.

माला पहनाकर दी गयी समझाइश

नगर निगम की टीम सुबह सात बजे से ही वार्डों में घूम कर लोगों को जागरूक करती नजर आयी. ढोल मंजीरे, माइक और स्पीकर के साथ आम लोगों से पटना को स्वच्छ रखने की अपील की गयी. इस दौरान जो लोग खुले में कचरा फेंकते दिखे, उनको तरह-तरह की माला पहना कर ढोल-मंजीरे की थाप के बीच सम्मानित कर लज्जित भी किया गया. पाटलिपुत्रा अंचल के सिटी मैनेजर रविरंजन ने बताया कि आवासीय मुहल्लों में उनके इस अभियान को अच्छा समर्थन मिला है और कई वार्डों में स्थानीय लोग भी इसमें आगे आकर शामिल हुए हैं.

हालांकि, व्यावसायिक क्षेत्राे में अभी उतना समर्थन नहीं मिला है और इसके लिए ऐसे क्षेत्राें में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उन्हें कचरा गाड़ियों के आने के टाइम के साथ उनका कॉन्टेक्ट नंबर भी दिया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे उन्हें कॉल कर के भी बुला सकें.

अंचलवार टीम और प्वाइंट की संख्या

  • कंकड़बाग अंचल

  • करबिगहिया

  • पीसी कॉलोनी

  • कांटी फैक्टरी

  • बांकीपुर अंचल

  • नाला रोड

  • मछुआ टोली

माला पहनने वाले व्यक्तियों की अंचलवार संख्या

  • कंकड़बाग- 35

  • बांकीपुर – 30

  • नूतन राजधानी – 14

  • पाटलिपुत्रा- 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें