बंदरा, प्रतिनिधि प्रखंड की मुन्नी बैंगरी पंचायत के सकरीमन महादेव स्थान प्रांगण में रविवार को श्रद्धालुओं की बैठक हुई. इसमें महाशिवरात्रि से एक दिन पहले सुबह सुंदरकांड पाठ करने, उसके बाद अष्ट्याम महायज्ञ, अखंड हवन के साथ गांव में गाजे-बाजे के साथ झांकी निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही कलाकारों द्वारा झांकी के साथ शिव विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. मंदिर व कुएं की सफाई और रंगरोगन किया जायेगा. बैठक में मुन्नी बैंगरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज ठाकुर, उपमुखिया शिवनाथ सिंघानिया, जितेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य रंजीत सहनी, जितेंद्र सहनी, भोली कुमार, प्रभात कुमार ठाकुर, राजेश मंडल, राजेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
