Muzaffarpur : चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग, दो घर जले

Muzaffarpur : चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग, दो घर जले

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र की केवटसा पंचायत में रविवार की सुबह आग लगने से दो घर जल गये. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ बताया गया कि घटना में ललिता देवी और आशा देवी के घर व सामान जल गये. लोगों ने चूल्हे की निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जतायी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया़ इसके बाद ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन समेत सारा सामान जल चुका था. पीड़ितों ने थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है़. सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के बाद नियमानुसार सहायता राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >