प्रतिनिधि, साहेबगंज स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को प्रबुद्धजनों की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार ने की. बैठक में साहेबगंज को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग को लेकर संघर्ष समिति गठित की गयी. सर्वसम्मति से अधिवक्ता विनोद कुमार को अध्यक्ष, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार पासवान व रामबालक सिंह को उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार को महासचिव, सुरेश कुमार शर्मा व पूर्व मुखिया अजीमुल्लाह अंसारी को संयुक्त सचिव, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार व सुबोध राम को सहायक सचिव, चंदन महतो को कार्यालय प्रभारी, कन्हाई शर्मा को कोषाध्यक्ष, अवधेश कुशवाहा को मीडिया प्रभारी व ब्रजेश राणा को प्रवक्ता चुना गया़ वहीं संरक्षक मंडल में पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार, वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान, पूर्व बीइओ बाबू लाल सहनी, पूर्व मुखिया शैलेंद्र महतो, श्रवण अग्रवाल, सहिंद्र पासवान, भूपनारायण सिंह, रंजू सिंह, मो मुसाफिर, लाल बाबू सहनी, निरंजन प्रसाद व रितेश कुमार शामिल किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
