औद्योगिक क्षेत्र: महवल में भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ, एमवीआर तय
Paving the way for land acquisition in Mahwal
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मोतीपुर प्रखंड के महवल में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. अर्जित की जाने वाली भूमि का मिनिमम वैल्यू रेट जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया है. जिला अवर निबंधक ने विस्तृत रिपोर्ट अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेज दी है.मुआवजा भुगतान का रास्ता खुला
एमवीआर निर्धारित होने के बाद, अब जिला भू-अर्जन कार्यालय अधिग्रहण पर खर्च होने वाली कुल राशि का प्राक्कलन तैयार करेगा. यह प्राक्कलन जिला प्रशासन को भेजा जाएगा और राशि उपलब्ध होते ही रैयतों (जमीन मालिकों) को निर्धारित एमवीआर के अनुसार मुआवजा राशि का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा.
भूमि की किस्म के अनुसार तय हुईं दरें
रिपोर्ट के अनुसार, 93 मौजा (राजस्व गांव) में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के लिए दर, किस्म (टाइप) और वर्गीकरण निर्धारित किया गया है. इसके लिए गठित छह सदस्यीय कमेटी ने गहन अध्ययन के बाद यह दरें तय की हैं.सभी 93 मौजा के लिए अलग-अलग एमवीआर निर्धारित किए गए हैं, ताकि हर क्षेत्र की वास्तविक कीमत का सही आकलन हो सके.ग्रामीण क्षेत्रों में बहुफसली भूमि, नगदी फसल वाली भूमि, अथवा सड़क/रास्ता के किनारे स्थित भूमि को विकासशील श्रेणी में माना जाएगा.औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
एमवीआर का निर्धारण भूमि की किस्मों के आधार पर किया गया है.व्यावसायिक
आवासीयविकासशील
एक फसलादो फसला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
