मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के मड़वन टेढिया पुल के समीप से रविवार को पुलिस ने एक पिकअप से शराब व बियर बरामद की़ इस दौरान पिकअप चालक सहित एक अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहा़ मामले को लेकर धंधेबाज रौतनिया निवासी दिलीप साह, गाड़ी मालिक पानापुर ओपी के मणि फुलकाहा निवासी शंकर साह व अज्ञात चालक के विरुद्ध एएसआइ सियाराम सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है, जिसमे बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर शराब व बियर ले जायी जा रही है़ इसी बीच रौतानिया पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी़ इसी बीच पकड़ी की ओर से एक तेज गति से आ रहे पिकअप को पुलिस द्वारा रोकने पर चालक वाहन लेकर भगाने लगा़ इसके बाद पुलिस ने पीछा कर मड़वन टेढिया पुल के समीप पकड़ लिया़ उसके बाद चालक व धंधेबाज गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा़ तलाशी के दौरान पिकअप से बोरा व कार्टन में लदे विभिन्न ब्रांड की शराब व बियर बरामद की गयी़ वहीं पुलिस ने पिकअप व शराब को जब्त कर थाने ले गयी़ कुल 33 लीटर शराब और 491 लीटर बियर बरामद की गयी़ इसके बाद जांच पड़ताल कर गाड़ी मालिक व धंधेबाज को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गयी़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि धंधेबाज को चिन्हित कर मामला दर्ज कर लिया गया है़ फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है