9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में खाना बनाते समय लगी आग, सात घर राख, वृद्ध महिला की जलने से मौत

सरैया में खाना बनाते समय लगी आग, सात घर राख, वृद्ध महिला की जलने से मौत

प्रतिनिधि, सरैया

जैतपुर थाना क्षेत्र में गिजास झाझा टोला वार्ड संख्या 10 में गुरुवार की दोपहर में खाना बनाने के दौरान लगी आग में सात घर राख हो गये. एक वृद्ध महिला की जलने से मौत हो गयी. घर के सभी सामान जल गये. घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बीडीओ सरैया शत्रुंजय कुमार सिंह, सीओ अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. प्राथमिक स्तर पर सुविधा मुहैया कराया. अग्नि पीड़ित अमृत सहनी की पत्नी मंजू देवी ने जैतपुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गयी. इसके कारण पड़ोस की संगीता देवी पति पप्पू सहनी, कंचन देवी पति छठ्ठू सहनी, किरण कुमारी पति रोहित कुमार, काजल देवी पति कुंदन कुमार, खुशबू देवी पति चंदन सहनी, उतरा देवी पति स्व रामस्वार्थ कुंवर का घर जल गया. वहीं विगत 12 से साथ रह रही मेरी मां साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी लालपति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. अग्नि पीड़ितों से प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ अंकित कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर सभी अग्निपीड़ितों को मुआवजा की राशि उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें