कुछ स्थानों पर हल्की, तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम 33-36 डिग्री व न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. औसतन 15-18 किमी की रफ्तार से पूरवा हवा चलेगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 55-65 रहने का अनुमान है.
Advertisement
अगले 72 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश
मुजफ्फरपुर: मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. तेज धूप व उमस के बीच बादलों की लुका-छिपी चल रही है. इस वजह से 24 घंटे में तापमान दो डिग्री नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान […]
मुजफ्फरपुर: मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. तेज धूप व उमस के बीच बादलों की लुका-छिपी चल रही है. इस वजह से 24 घंटे में तापमान दो डिग्री नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 72 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.
किसानों के लिए सुझाव : अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए खेती के लिए अनुकूल समय है. धान का बिचड़ा गिराया जा सकता है. खरीफ मक्का की बुआई के लिए बेहतर समय है. किसान हरी खाद के लिए सनई व ढैंचा की बुआई कर सकते हैं. पशुओं के चारे के लिए ज्वार, बाजरा, मेथ, लोबिया व राइस बीन की बुआई की जा सकती है. लीची तोड़ने के बाद लीची के बगीचे की जुताई कर खाद व उर्वरकों का प्रयोग करें. प्रति प्रौढ़ पेड़ 60-80 किलो कम्पोस्ट अथवा गोबर की सड़ी खाद, 2.5 किलो यूरिया, 1.5 किलो सिंगल फॉस्फेट 1.3 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश व 50 ग्राम सुहागा के मिश्रण को पेड़ के पूरे फैलाव तक मिट्टी में मिला दें. हल्दी एवं अदरक की बुआई के लिए अनुकूल समय है. हल्दी की राजेंद्र सोनिया, राजेंद्र सोनाली किस्में एवं अदरक की मरान व नदिया किस्में उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement