मोतीपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनीनाथ उर्दू में विभिन्न लाभकारी योजनाओं में अनियमितता के खिलाफ रविवार को छात्रों व अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मोतीउल्लाह को घंटों बंधक बनाये रखा.
अभिभावकों व छात्रों का आरोप था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मोतीउल्लाह छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक राशि वितरण, भवन निर्माण व मध्याह्न् भोजन योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरत रहे हैं़ मौके पर ही अभिभावकों ने इसकी शिकायत बीइओ से करते हुए कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार रविवार को छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया जा रहा था.
इस दौरान छात्र व अभिभावक वितरण सूची में वैसे छात्रों का नाम देख कर भड़क उठे, जो कभी विद्यालय नहीं आते हैं. अभिभावक मो अलाउद्दीन, मो मंटू, शेखावत हुसैन, मुमताज आलम सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि वैसे छात्रों को राशि दी जा रही है जो कभी विद्यालय नहीं आते और वैसे छात्रों को वंचित किया जा रहा है जो प्रतिदिन विद्यालय आते हैं. छात्र नासीर जमाल, जहांगीर, मो इस्नफील, मो रईस, मो मुश्ताक, शबनम खातून, शबाना खातून व शबीना ने कहा कि माह में एक हप्ते ही मध्याह्न् भोजन बनता है.
हंगामे के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक ने राशि वितरण रोक दिया. बाद में मो अख्तर, नौशाद आलम व अन्य प्रबुद्घ लोगों के हस्तक्षेप प्रभारी प्रधानाध्यापक को मुक्त किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि सूची बनाने के दौरान कुछ त्रुटि हो गयी है जिसे सुधारा जा रहा है. वहीं बीएओ राधेश्याम शरण गुप्ता ने कहा कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.