22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई फेसबुक पर दिखा रहा भौजी की हवाई जहाज, तो किसी के दावे भरपूर

मुजफ्फरपुर : चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. अहले से सुबह से रात तक वार्ड के हर गली-मोहल्लों की तो वे खाक छान ही रहे हैं, प्रचार के लिए सोशल साइट्स का भी जम कर प्रचार कर रहे हैं. इसमें फेसबुक अहम जरिया बना हुआ है. जो […]

मुजफ्फरपुर : चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. अहले से सुबह से रात तक वार्ड के हर गली-मोहल्लों की तो वे खाक छान ही रहे हैं, प्रचार के लिए सोशल साइट्स का भी जम कर प्रचार कर रहे हैं. इसमें फेसबुक अहम जरिया बना हुआ है. जो चंद दिन पहले तक चुनिंदा लोगों को ही अपने फ्रेंड लिस्ट में रखते थे,

प्रत्याशी बनने के बाद वे वार्ड के उन तमाम लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, जो उनके चुनाव क्षेत्र से हैं. फेसबुक पर प्रत्याशियों के प्रचार का अंदाज भी कुछ निराला है. एक राजनीति पार्टी से जुड़े नेता, जो पहली बार चुनावी मैदान में हैं, उन्हें कप प्लेट चुनाव चिह्न मिला है. तो पहले तो उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी व चुनाव चिह्न की तसवीर वाली हैंडबिल व मत पत्र के नमूने पोस्ट किये, फिर कुछ नया दिखाने के लिए अपने दोनों हाथों में कप-प्लेट थाम कर खींचवायी फोटो शेयर की है. ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर प्रचार का जिम्मा सिर्फ प्रत्याशियों ने ही थाम रखा है, उनके परिजन भी इसमें खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

जिले में एक खेल संगठन से जुड़े अधिकारी की भाभी भी इस बार चुनाव मैदान में हैं. उन्हें हवाई जहाज चुनाव चिह्न मिला है. अधिकारी ने इसे अपने फेसबुक अकाउंट में कुछ अलग अंदाज से बताया है. हवाई जहाज की तसवीर पोस्ट करते हुए लिखते हैं, ‘आखिर मिल ही गया भौजी को.’ कुछ खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. लेकिन, आरक्षण रोस्टर के कारण जब झटका लगा तो वे अब फेसबुक पर अपनी पत्नी के पक्ष में अभियान चला रहे हैं. लेकिन, उनके पोस्ट में पत्नी कम, खुद ज्यादा दिख रहे हैं.

आदर्श वार्ड बनाने के दावे : प्रचार के दौरान फेसबुक पर दावे भी खूब कर रहे हैं. कोई चुनाव जीतने पर वार्ड को आदर्श बनाने व उसका सर्वांगीण विकास का दावा कर रहे हैं. तो कुछ का अंदाज जरा हट के है. वे लिखते हैं, ‘पूरे होंगे जनता के अरमान, जब जीतेगा … निशान’, ‘निजी विद्यालय से अभिभावक परेशान, निजात दिलायेगी … निशान’, ‘पक्की सड़क, बिजली और नाला निर्माण. वृद्ध ,विधवा को पेंशन, युवा को सम्मान. यह सब मिलेगा, जब जीतेगा … निशान.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें