9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में एक की मौत, पांच जख्मी

दर्दनाक. मीनापुर, सकरा, सरैया व औराई में हुए हादसे, मीनापुर में मौत मीनापुर में सुबह छह बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक पुल से नीचे जा गिरा. मीनापुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढी एनएच 77 पर मुकसुदपुर में शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर […]

दर्दनाक. मीनापुर, सकरा, सरैया व औराई में हुए हादसे, मीनापुर में मौत

मीनापुर में सुबह छह बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक पुल से नीचे जा गिरा.
मीनापुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढी एनएच 77 पर मुकसुदपुर में शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक पुल से नीचे जा गिरा. जब तक लोग कुछ समझते चालक वाहन लेकर भाग निकला.
मृतक की पहचान स्थानीय आलोक कुमार मिश्र उर्फ बौआजी (26 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग जुट गये. वे हंगामा करने लगे. जाम पर उतारू लोगों को वहां पहुंची मीनापुर पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.
रामनिहाेरा मिश्र का इकलौता पुत्र आलोक सुबह करीब छह बजे पुल पर टहल रहा था. इतने में आयी किसी अज्ञात गाड़ी की जोरदार टक्कर से वह पुल के नीचे जा गिरा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. वे जाम पर उतारू थे. हालांकि पुलिस के समझाने पर वे शांत हो गये.
बीडीओ से मोबाइल पर संपर्क कर मुआवजे की मांग की गयी. बीडीओ ने आश्वासन भी दिया. हालांकि बाद में परिजनों ने पोस्टमार्ट से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है.
इधर एकलौते पुत्र की मौत ने रामनिहोरा मिश्र को झकझोड़ कर रख दिया. आलोक की मां शव देखकर चीत्कार कर उठी.
मीनापुर में टक्कर से पुल से नीचे गिर गया युवक घटनास्थल पर ही गयी जान
मीनापुर में परिजनों ने नहीं की थाने में शिकायत
पोस्टमार्टम कराने से भी किया इनकार
सकरा में आर्केस्ट्रा ट्रॉली की टक्कर से दो भाइयों की हालत गंभीर, एसकेएमसीएच रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें