जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के स्कूलों के भ्रमण कार्यक्रम एवं अन्य मद के 1.12 करोड़ बिल फंस गया है. कोषागार पदाधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि तय अवधि में सभी बिल जमा करा लिये गये हैं. किसी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आयी है.
Advertisement
ट्रेजरी में अफरातफरी,करोड़ों रुपये सरेंडर
मुजफ्फरपुर: वित्तीय साल 2016 – 17 के अंतिम दिन जिला कोषागार में विपत्र जमा करने के लिए कार्यालय में सुबह से ही कर्मी जमे रहे. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी भी मची. लेकिन अधिकांश बिल दोपहर तक जमा हो जाने से शाम में इक्के-दुक्के विभाग के कर्मचारी बिल जमा करने के लिए बचे […]
मुजफ्फरपुर: वित्तीय साल 2016 – 17 के अंतिम दिन जिला कोषागार में विपत्र जमा करने के लिए कार्यालय में सुबह से ही कर्मी जमे रहे. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी भी मची. लेकिन अधिकांश बिल दोपहर तक जमा हो जाने से शाम में इक्के-दुक्के विभाग के कर्मचारी बिल जमा करने के लिए बचे हुए थे.
सिर्फ शिक्षा विभागके विपत्र देर से आने से जमा नहीं हो पाया है. जिन विभागों ने राशि सरेंडर किया है, इसमें पथ प्रमंडल के चार अलग – अलग विपत्र 55 लाख, 7 लाख 55 हजार 827, 2 करोड़ 68 लाख 80 हजार 97, 3 करोड़ 98 लाख 574,. कृषि विभाग के 4 करोड़ 10 लाख, अनुमंडल कृषि कार्यालय के 4 लाख 79 हजार 663, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल का 9 करोड़ 1 लाख, ईख विभाग के वेतन मद का 9 लाख 55 हजार 430, लघु संसाधन विभाग का 6.50 लाख , प्राकृत जैन संस्थान वैशाली का 4 लाख 93 हजार 468 व पारु प्रखंड के अलग – अलग मद का 3 लाख राशि सरेंडर हुआ. हालांकि कुल सरेंडर राशि की पता शनिवार को ही चल पायेगा. इधर, मार्च क्लोजिंग को लेकर सरकारी कार्यालय में भी अफरा – तफरी की स्थिति थी . बाबू से लेकर अधिकारी हिसाब – किताब में जुटे हुए थे. कुछ विभाग में अंतिम दिन ही एलॉटमेंट आने से उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर परेशानी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement