मुजफ्फरपुर : गृहरक्षक बनने के लिए मीनापुर के दो अभ्यर्थी के मुन्ना भाई का सहारा लेने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा वीडियो फुटेज और अभिलेखों के अवलोकन से हुआ है. होमगार्ड के जिला समादेष्टा अखिलेश कुमार ठाकुर उक्त दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ परीक्षा पास करने के लिए साजिश करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
मुन्ना भाई के सहारे परीक्षा पास करने की साजिश
मुजफ्फरपुर : गृहरक्षक बनने के लिए मीनापुर के दो अभ्यर्थी के मुन्ना भाई का सहारा लेने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा वीडियो फुटेज और अभिलेखों के अवलोकन से हुआ है. होमगार्ड के जिला समादेष्टा अखिलेश कुमार ठाकुर उक्त दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ परीक्षा पास करने के लिए साजिश करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
विगत वर्ष फरवरी 2016 में गृहरक्षकों के नामांकन के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल फिटनेस जांच आयोजित की गयी थी. परीक्षा में शामिल मीनापुर के भटौलिया निवासी अभ्यर्थी अनिकेत कुमार राणा (क्रमांक-15),और संतोष कुमार राणा (क्रमांक-368) भी उपस्थित हुए थे. शारीरिक दक्षता परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग व मेडिकल फिटनेस टेस्ट की स्टील फोटो करायी गयी थी. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के अवलोकन के दौरान इन दोनों अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच में अलग-अलग व्यक्ति के शामिल होने के प्रमाण मिलने के बाद इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच नगर थाना के इंस्पेक्टर कमलेश्वर सिंह कर रहें हैं.
अभिलेखों और वीडियो फुटेज के निरीक्षण के बाद सामने आया मामला
शारीरिक दक्षता जांच और मेडिकल फिटनेस उपस्थित हुए थे अलग-अलग व्यक्ति
अभ्यर्थी अमिकेत कुमार राणा और संतोष कुमार राणा ने लगाया था जुगाड़
होमगार्ड के समादेष्टा ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement