मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के कतरा मझौली मुख्य मार्ग के पास मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट सुनील कुमार से ग्लैमर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बाइक व नकदी लूट ली है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों शातिर शहर की ओर भाग गये. लूट की घटना के बाद युवक एनएच किनारे शोर मचाने लगा. इससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पीड़ित कर्मचारी बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर और पड़ाती गांवों से समूह का पैसा लेकर शहर लौट रहा था.
बताया जाता है कि सुनील कुमार भारत फाइनेंस कंपनी में पैसा कलेक्शन करने का काम करता है. मंगलवार की शाम वह थाना क्षेत्र के उनसर और पड़ाती गांवों से पैसे कीवसूली कर मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय जा रहा था. इस बीच काली चौक के समीप पहले से ही तीन युवक बाइक लगा कर बैठे थे. जैसे ही वह काली चौक से आगे निकला कि काली और बलिया चौक के बीच ओवरटेक कर रोक दिया. इसके बाद पिस्टल दिखा कर बाइक की चाबी छिन ली. उसके बाद डिक्की में कलेक्शन के रखे 10 हजार रुपये व गले से सोने की चेन छिन कर शहर की ओर फरार हो गये.