शिक्षक संघ फूंकेगा सीएम का पुतला
Advertisement
राज्य सरकार ने शर्त नहीं मानी, तो करेंगे हड़ताल
शिक्षक संघ फूंकेगा सीएम का पुतला मुजफ्फरपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मझौलिया स्थित संघ भवन में जिलाध्यक्ष महेश राम की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने कहा कि सरकार व संघ के बीच वर्ष 2015 में हड़ताल तोड़ने के दौरान हुई वार्ता के बाद संयुक्त सचिव सुनील कुमार […]
मुजफ्फरपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मझौलिया स्थित संघ भवन में जिलाध्यक्ष महेश राम की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने कहा कि सरकार व संघ के बीच वर्ष 2015 में हड़ताल तोड़ने के दौरान हुई वार्ता के बाद संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने स्पष्ट किया था कि नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मियों के तहत मिलनेवाला लाभ दिया जायेगा. लेकिन अब सातवां वेतनमान का लाभ नहीं दिये जाने की बात की जा रही है.
सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बरबाद करने वाला कदम है. बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों में नौ जनवरी को इसके खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया जायेगा. बैठक में मुनी लाल सागर, जय प्रकाश नारायण, जय शंकर प्रसाद, संतोष कुमार, मलकित राम, डॉ सुबोध कुमार, मो शमशाद आलम आदि उपस्थित थे. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडे, महासचिव शत्रुधन प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है. समान वेतन को लागू करने से इनकार करना न्यायालय की अवमानना है.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमा किंकर ठाकुर व सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह ने वित्त सचिव राहुल सिंह के बयान की निंदा की. जिला के तमाम शिक्षकों से आह्वान किया है कि 11 से 20 जनवरी तक सरकार की गलत नीति के विरोध में काला बिल्ला लगा कर विरोध जताये. इधर, बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ की बैठक शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सकल कुमार ने की. रदेश संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता शंकर पंडित ने कहा कि सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी के विरोध में राज्य के सभी विद्यालयों में तालाबंदी के साथ हड़ताल की जायेगी. बैठक में सज्जन कुमार सहनी, इमरान अहमद, मो मुर्तुजा, दीपक कुमार, गीता कुमारी, रुपा कुमारी, राज किशोर कुमार, राजीव कुमार, मो अली आदि उपस्थित थे. इधर टीइटी,एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि 20 जनवरी से काला बिल्ला विरोध जताया जायेगा और अपने कार्य करेंगे.
महासचिव गणेश सिंह ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. अनुज कुमार ने कहा कि बजट सत्र में शिक्षक आंदोलन करेंगे. सरकार अगर शिक्षकों की शर्त को नहीं मानी, तो हड़ताल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement