19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक अराजकता के विरोध में प्रतिवाद जुलूस

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि सहित बिहार के सभी विवि में पीजी में एडमिशन फीस वृद्धि सहित शैक्षणिक अराजकता के विरोध में एआइडीएसओ ने शुक्रवार को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस जुलूस निकाला. जुलूस मोतीझील होते हुए कलमबाग चौक से सीधे एलएस कॉलेज पहुंचा, जहां पर सभा का आयोजन किया गया. सभा में फीस वृद्धि वापस लो, दोषियों […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि सहित बिहार के सभी विवि में पीजी में एडमिशन फीस वृद्धि सहित शैक्षणिक अराजकता के विरोध में एआइडीएसओ ने शुक्रवार को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस जुलूस निकाला. जुलूस मोतीझील होते हुए कलमबाग चौक से सीधे एलएस कॉलेज पहुंचा, जहां पर सभा का आयोजन किया गया. सभा में फीस वृद्धि वापस लो, दोषियों को सजा दो, विवि कैंपस में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सहित छात्र संघ चुनाव के नारे लगाये.

जिला सचिव मंडल सदस्य विजय कुमार ने कहा कि प्रदेश के बहुसंख्यक छात्र जो गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. यही कारण है कि केंद्र व राज्य सरकार प्रदेश के विवि में पीजी में आठ गुना फीस बढ़ोतरी की है. कहा, महात्मा गांधी, प्रेमचंद, लाला लाजपत राय, सुब्रह्मणयम भारती, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह आदि ने जनवादी शिक्षा की वकालत की थी. इसके तहत शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. जिससे की गरीबों को उंची शिक्षा हासिल हो सके. कहा कि विवि में रिजल्ट में गड़बड़ी, सत्र की लेट-लतीफी व शिक्षकों की कीम से छात्रों का भविष्य गर्त में जा रहा है. इस मौके पर कार्यालय सचिव शिव कुमार, एलएस कॉलेज के सचिव रविरंजन कुमार, उत्पल कुमार, रंजीत, मो आशिक, मंजय कुमार, सुबोध कुमार, रोहित ठाकुर, राजन कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें