22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने आयेंगे सीएम प्रशासन ने शुरू की तैयारी

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवंबर के दूसरे सप्ताह में जिले के दौरे पर आ रहे हैं. प्रस्तावित जिला भ्रमण के दौरान सीएम दो-तीन स्थानों पर जाकर विकास कार्य का जायजा लेंगे. वे जिलास्तर पर चल रहे मुख्य कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. सीएम के भ्रमण […]

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवंबर के दूसरे सप्ताह में जिले के दौरे पर आ रहे हैं. प्रस्तावित जिला भ्रमण के दौरान सीएम दो-तीन स्थानों पर जाकर विकास कार्य का जायजा लेंगे. वे जिलास्तर पर चल रहे मुख्य कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. सीएम के भ्रमण के लिए प्रस्तावित स्थलों के चयन के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम गठित की है.

टीम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी के अलावा डीआरडीए के निदेशक को शमिल किया गया है. इस टीम को एक सप्ताह के अंदर स्थलों का प्रस्ताव देने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा है कि उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विशेष रूप से सात निश्चय से जुड़े हर योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करेंगे.

इसे देखते हुए सात निश्चय के तहत आने वाली सभी योजनाओं के प्रगति के लिए सुनिश्चित करने के लिए अविलंब कार्रवाई की जाये. योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को इन सभी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए प्रगति की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है. उपविकास आयुक्त व अपर समाहर्ता को अपने स्तर से सात निश्चय की योजनाओं की समीक्षा करने को कहा गया है. इधर, सीएम की प्रस्तावित दौरे की तैयारी के आदेश मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गये हैं. सात निश्चय की योजनाओं को पूरा करने के लिए समीक्षा शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें