मुजफ्फरपुर : जिला कार्यालय चंद्रशेखर भवन में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राम किशोर झा ने की. इसमें पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला प्रभारी पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा कि जिस तरह खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है,
आने वाले समय में मध्यम वर्गीय परिवार तक को परेशानी हो जायेगी. बढ़ती महंगाई के बीच प्रधानमंत्री की विदेश दौरे पर भी सवाल खड़ा किया. कहा, कॉरपोरेट घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नौ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एफडीआइ का रास्ता खोल दिया गया है, जो गलत है. इससे देश का हित नहीं होगा,