मुजफ्फरपुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) पटना ने सूचना के आधार पर एनएच-57 मैठी टोल प्लाजा पर छापेमारी कर करीब सवा दो क्विंटल गांजा बरामद किया है, वहीं चालक सलीम शेख एवं सहायक चालक सैय्यद मीर जहां मियां को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के इस्ल्लामपुर थान के नासीपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. पूछताछ में चालक सलीम शेख ने सरगना के नामों का भी खुलासा किया है. टीम सरगना की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर गांव रवाना हो गयी है.
Advertisement
ट्रक पर लदा 60 लाख का गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) पटना ने सूचना के आधार पर एनएच-57 मैठी टोल प्लाजा पर छापेमारी कर करीब सवा दो क्विंटल गांजा बरामद किया है, वहीं चालक सलीम शेख एवं सहायक चालक सैय्यद मीर जहां मियां को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के इस्ल्लामपुर थान के नासीपुर गांव का […]
जानकारी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गांजे की खेती होती है. सीमा स्थित कुंच बिहार के समीप से ट्रक द्वारा गांजा तस्करी की सूचना टीम को तीन दिन पहले ही मिली थी. बताया जाता है कि गांजे को मुजफ्फरपुर के रास्ते लखनऊ भेजे जाने की तैयारी में थे. इसके बाद टीम ने रात के करीब 11 बजे एनएच-57 मैठी टोल प्लाजा के समीप ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के फ्लोर के नीचे बनी गुप्त तहखाने में छुपाकर रखे गये छह प्लास्टिक के बोरे में 220 किलो गांजा की बरामदगी हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत करीब साठ लाख आंकी गयी है.
ट्रक मालिक है सरगना : चालक एवं सह चालक ने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक इस्लामपुर निवासी इस्माइल शेख ने ही भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित कुंच बिहार के समीप गांजे को लोड कराया था. इसके बाद गांजे को छुपाने के लिए सिल्लीगुड़ी के विद्यानगर में अनानास लोड किया गया था. ट्रक मालिक ने गांजे को लखनऊ में डिलीवरी देने की बात कही थी.
यूपी के रास्ते नेपाल भेजा जा रहा है गांजा : नेपाल में गांजे की बिक्री व सेवन पर सख्ती है. बावजूद मांग बढ़ गयी है. चालक सलीम ने बताया कि इस गांजे को लखनऊ से नेपाल भेजने की योजना थी.
गौरतलब है कि, दस दिन पूर्व उक्त टोल प्लाजा के समीप छापेमारी कर एक कंटेनर से सवा आठ किलो गांजा बरामद किया था. डीआरआइ ने दस दिनों के अंदर दूसरी बार गांजे की एक बड़ी खेप बरामद किया है. गत 24 अगस्त की रात भी ने मैठी टोल प्लाजा के पास ही छापेमारी कर एक कंटेनर से गांजे की एक बड़ी खेप सवा आठ क्विंटल गांजा को बरामद किया था. उस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कंटेनर चालक देशराज ने कई खुलासे किये थे.
उसने पूछताछ में बताया था कि इस गांजे की डिलीवरी बनारस में देनी थी. वहां से गांजे को नेपाल भेजा जाना था. इसके पूर्व गायघाट के पास से ही 15 अप्रैल को काेयले लदी एक ट्रक से 448 किलो गांजा बरामद किया था. इसके बाद 14 जून को पटना के पालीगंज में एक कंटेनर से 242 किलो गांजा की बरामदगी की थी.
डीआरआइ को दस दिनों के अंदर मिली दूसरी बड़ी सफलता
अनानास लदे ट्रक के फ्लोर में बने शौचालय में छुपाकर रखा था गांजा
छह प्लास्टिक के बोरे में बरामद हुआ 220 किलो गांजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement