19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित से पूछताछ करने गये परिजनों से भी हुई थी मारपीट

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के अखाड़ाघाट मुहल्ले में छात्रा के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत मिलने के बाद आरोपी के घर पहुंचे परिजनों की भी जमकर पिटाई हुई थी. आरोपी प्रेम कुमार साह ने इस संबंध में पूछे जाने के साथ ही लाठी व रॉड से हमला कर दिया था. इस हमले […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के अखाड़ाघाट मुहल्ले में छात्रा के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत मिलने के बाद आरोपी के घर पहुंचे परिजनों की भी जमकर पिटाई हुई थी. आरोपी प्रेम कुमार साह ने इस संबंध में पूछे जाने के साथ ही लाठी व रॉड से हमला कर दिया था. इस हमले में पीड़िता के चाचा व अन्य परिजन घायल हो गये थे. पीड़िता के परिजनों के साथ पिटाई की जानकारी मिलने के बाद ही स्थानीय लोग भड़क गये थे. आरोपी प्रेम कुमार के घर पर ताेड़फोड़ की थी. बाद में पुलिस की मध्यस्थता के बाद स्थिति संभाली गयी थी.

अखाड़ाघाट इलाके के प्रेम कुमार ने अपने पड़ोस की एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. उक्त छात्रा उसके घर तीज का प्रसाद बनवाने के लिए उसकी पत्नी की तलाश में गयी थी. उस समय उसकी पत्नी वहां नहीं थी. फिर भी प्रेम ने उसे पहली मंजिल पर बने कमरे में जाने को कहा था. उसके वहां जाते ही प्रेम भी पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसको धक्का देते वहां से अपनी जान बचाकर भागी छात्रा ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी थी. छात्रा के शिकायत पर जब उसके परिजन प्रेम से इस बाबत पूछने आये तो उसने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता के परिजनों की पिटाई के बाद ही मुहल्ले के लोगों को प्रेम के काली करतूतों की भनक लगी. लोग वहां जुटने लगे और उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की. पीड़िता के परिजनों की पिटाई करने के बाद ही प्रेम वहां से फरार हो गया था. लेकिन घर के अंदर मौजूद उसके परिवार के अन्य सदस्य को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा था. बाद में पुलिस वहां पहुंच काफी मशक्कत के बाद उसके परिजनों को वहां से निकाला था.
पीड़िता का बयान दर्ज, छापेमारी जारी : पीड़िता के बयान पर महिला थाना पुलिस ने प्रेम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया है. इसके बाद नगर व महिला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रेम कुमार के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. पुलिस उसके शहर के ठिकानों, मित्रों व सगे-संबंधियों के यहां भी छापेमारी की है. पुलिस को आरोपी प्रेम के ठिकानों के संबंध में मुहल्ले के लोगों व गुप्तचरों से भी जानकारी जुटा रही है. शुक्रवार की रात पुलिस सीमावर्ती जिले के थाना स्थित एक गांव में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें