उधर राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा ने किसान के गोभी के बिचड़े व भिंडी के खेत की जांच की. उन्होंने कहा कि अनिल ने महाजन के दबाव व पारिवारिक कलह के कारण विषपान किया. उसे सरकार की ओर से पूरी मदद दिलायी जायेगी. मौके पर राजगीर राम, मोइम अंसारी, विक्रांत यादव, रमेश यादव, अहमद अंसारी, रामसागर ठाकुर उपस्थित थे. दूसरी ओर भाकपा के अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, अधिवक्ता मुकेश कुमार, पूर्व उपप्रमुख महेश्वर सिंह, संजय कुमार, लालबाबू गुप्ता व उमेश प्रसाद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सीपीआई के शिष्टमंडल ने गांव का दौरा किया. पार्टी नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन देकर किसान अनिल को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता व अन्य सरकारी सुविधायें देने की मांग की. आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव जाकर हालचाल लिया. जदयू नेता शिवचंद्र प्रसाद, रतन राय, जवाहर राम, शिवजी सिंह, रामएकबाली राय ने डीजल अनुदान की राशि को दोगुना करने की मांग की है. वहीं विधायक मुन्ना यादव ने सभी किसान सलाहकारों को गृह पंचायतों से हटाकर दूसरे पंचायत मे भेजने का निर्देश दिया है.
Advertisement
जहर खाने पर गरमाई राजनी ति
मीनापुर: मुसलमानी चक के किसान अनिल कुमार के जहर खाने की घटना पर मीनापुर का राजनीतिक तापमान गरमा गया है. आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. विपक्षी दलों ने प्रशासन को आड़े हाथ लिया है. भाजपा नेता अजय कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह व विनोद कुमार ने शनिवार को गांव […]
मीनापुर: मुसलमानी चक के किसान अनिल कुमार के जहर खाने की घटना पर मीनापुर का राजनीतिक तापमान गरमा गया है. आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. विपक्षी दलों ने प्रशासन को आड़े हाथ लिया है.
भाजपा नेता अजय कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह व विनोद कुमार ने शनिवार को गांव का दौरा कर घटना की जांच की.नेताओं ने विधायक के बयान की आलोचना की. कहा कि सुखाड़ से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया है. डीजल अनुदान व फसल बीमा के लिए किसानों को चक्कर लगाना पड़ रहा है. नेताओं ने मीनापुर को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रखंडों का निरीक्षण करेंगे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष. मुजफ्फरपुर. जिला कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार झा ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर संगठन को अधिक मजबूत करने, महागंठबंधन सरकार की ओर से जन कल्याणकारी कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रखंड स्तर पर भ्रमण किया जायेगा. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विद्यानंद सिंह प्रखंडों का भ्रमण कर वे शिक्षा मंत्री के संकल्प के अनुसार सभी मदरसा, संस्कृत विद्यालय व पंचायतों का निरीक्षण करेंगे.
कंप्यूटर के लिए मदरसों को सूचीबद्ध किया जायेगा. साथ ही जिन पंचायतों में उच्च विद्यालय नहीं है, उसकी भी सूची बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement