23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: बैंक की जगह इस बार कैश वैन को लुटेरों ने बनाया निशाना, गोली मार 14.80 लाख लूटे

मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट स्थित नॉर्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी से रुपये लेकर जैसे ही कैश वैन कर्मी बाहर आये और रुपये वैन में रखने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. कर्मचारी जबतक संभल पाते लुटेरों ने वैन में रखे 14.80 लाख रुपये लूट लिये. फायरिंग में कैशियर शिवेंद्र सिंह […]

मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट स्थित नॉर्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी से रुपये लेकर जैसे ही कैश वैन कर्मी बाहर आये और रुपये वैन में रखने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. कर्मचारी जबतक संभल पाते लुटेरों ने वैन में रखे 14.80 लाख रुपये लूट लिये. फायरिंग में कैशियर शिवेंद्र सिंह व गनमैन मिथिलेश शाही को गोली लगी.

दोनों एसआइपीएल कंपनी के कर्मचारी हैं, जो एचडीएफसी बैंक के लिए कैश कलेक्ट करने का काम करती है. कलेक्शन के बाद ये कैश जवाहर लाल रोड स्थित एचडीएफसी की शाखा में जमा होना था. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी विवेक कुमार समेत अन्य पुलिस अिधकारी पहुंच गये. शहर को सील करके तलाशी अभियान चलाया गया. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

इधर, फायरिंग में जख्मी कैशियर व गार्ड का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां कैशियर की हालत नाजुक बतायी जा रही है. गोली मिथिलेश के दाहिने हाथ में तो, शिवेंद्र सिंह के पेट में लगी है. भागने के दौरान आस पास के लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की भी कोशिश की. इससे एक लुटेरा मौके पर एक बाइक छोड़कर भाग गया. जाते समय वे हवाई फायरिंग कर रहे थे. वो प्रभात जर्दा फैक्ट्री वाली गली में भाग गये. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक लुटेरे की तस्वीर कैद है. एसएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस अखाड़ाघाट व आसपास के इलाके में छापेमारी की.
सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे कैश लेकर एजेंसी एसआइपीएल की कैश वैन अखाड़ाघाट स्थित हीरो बाइक की एजेंसी नार्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी परिसर पहुंची. वैन में एजेंसी के चालक अफसर अब्बास, गन मैन मिथिलेश कुमार शाही, कैश मैन शिवेंद्र सिंह व अभिषेक कुमार थे. कैश मैन शिवेंद्र सिंह व गन मैन मिथिलेश बाइक एजेंसी के अंदर रु पये लेने चले गये. वहां कैशियर दिनेश कुमार तिवारी से 11 लाख, 64 हजार, 350 रु पये लेकर करीब 3.10 में वापस आये. शिवेंद्र सिंह कैश वैन का गेट खोल जैसे ही कैश से भरी बैंग को उसमें रखना चाहा कि दो युवक तेजी से उसके पास आये और गन मैन मिथिलेश के दाहिने हाथ में व शिवेंद्र के पेट में गोली मारते हुए छीन लिया.
अपराधियों ने कैश वैन में रखे एक अन्य बैग को भी निकाल लिया. उक्त बैग में उग्राया फुड एंड फीड प्रा़ लि़ के तीन लाख,15 हजार 103 रु पये थे. अपराधियों ने कुल 14 लाख,79 हजार,453 रु पये लूट लिये. रु पयों से भरे बैंग को तीनों बाइक पर सवार छह अपराधी लेकर भागने लगे, लेकिन गोलीबारी की आवाज सुन बाइक एजेंसी से निकले कर्मचारी चंदन व अन्य ने पिछले बाइक पर भाग रहें दो अपराधियों में से एक को पकड़ लिया. दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसी बीच सड़क पर लुटेरे की होंडा साईन बाइक गिर गयी. खुद को घिरता देख लुटेरों फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी से घबराये बाइक एजेंसी के कर्मचारियों ने अपराधियों को छोड़ दिया. घटना के 15 मिनट बाद ही एसएसपी विवेक कुमार,सिटी एसपी आनंद कुमार,नगर डीएसपी आशीष आंनद, नगर थाना के प्रभारी अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच छानबीन शुरू कर दी. बाद में आइजी जोन पारसनाथ भी मौके पर पहुंचे.
समस्तीपुर के मोहउद्दीनगर में जिस तरह से कैश वैन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उसी तर्ज पर शहर में घटना हुई है. हम लोग इस पर काम कर रहे हैं. लुटेरों के बारे में कुछ शुरु आती जानकारी मिली है.
विवेक कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
टाइम लाइन
कैश वैन को लूटा 3.12 बजे
घायल को अस्पताल पहुंचाया 3.25 बजे
एसएसपी पहुंचे 3.27 बजे
सिटी एसपी पहुंचे 3.28 बजे
नगर डीएसपी पहुंचे 3.30 बजे
बाइक ड्राइव कर छापेमारी शुरू 3.47 बजे
आइजी के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला 5.5 बजे
सीसीटीवी फुटेज देखा 5.30 बजे तक
आइजी निकले शहर भ्रमण पर 5.40 बजे
एसएसपी अस्पताल घायल को देखने पहुंचे. छह बजे
टीम के साथ छापेमारी पर निकले एसएसपी रात्रि नौ बजे
वैन में पैसा रखते ही होने लगी फायरिंग
शाम के करीब 3.05 बजे कैश वैन पैसा कलेक्शन करने के लिये नॉर्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी के पास रुकी. गनमैन मिथिलेश कुमार शाही व कस्टोडियन शिवेंद्र कुमार सिंह कैश कलेक्ट करने के लिए एजेंसी के अंदर चले गये. एजेंसी से पैसा लिया और पावती की रसीद दी. इसके बाद रोज की तरह दोनों बैग लेकर वैन के पास पहुंचे. शिवेंद्र ने वैन का गेट खोला. जैसे ही गेट खुला. चारों ओर से गोलियां चलने की आवाज आने लगी.
हम कुछ समझ पाते, इससे पहले शिवेंद्र व मिथिलेश जख्मी होकर गिर पड़े. इनके शरीर से खून निकल रहा था. ये बताते हुये कस्टोडियन अभिषेक कुमार सिहर जा रहे थे. जिस समय गोलियां चलीं. वो वैन के अंदर मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह से खुद को बचाया. वो बताते हैंक कि शिवेंद्र व मिथिलेश के गिरते ही लुटेरों ने वैन में रखा रुपया ले लिया और फरार होने लगे. पूरे वैन में खून फैल गया था. हम लोग डर गये थे. इसी बीच कुछ ही देर में लुटेरे मौके से फरार हो गये. आसपास के लोगों में दहशत थी. कुछ ही देर में लोग मदद को आने लगे. कुछ ही देर में हम और चालक असरफ अब्बास दोनों को इलाज के लिए लेकर चल पड़े. हम बैरिया स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों घायलों का इलाज शुरू हुआ. इसके बाद हमन अपने ब्रांच मैनेजर अरु ण कुमार चौधरी को कैश लूटने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद कंपनी के सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंचने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें