मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस ने सूरज हत्याकांड के फरार नौ आराेपियों के घर पर इश्तेहार चस्पाया है. इसके बाद भी आरापियों ने अगर आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके घर व संपत्ति की कुर्की-जप्ती के लिए पुलिस न्यायालय को आवेदन देगी. न्यायालय का आदेश मिलते ही आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जायेगी.
11 अप्रैल को हुई थी सूरज की हत्या
हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी सूरज की हत्या अपराधियों ने 11 अप्रैल को न्यायालय परिसर में ही पेशी के लिए जाने के क्रम में कर दी थी. इसके बाद उसके पिता नागेन्द्र साह ने प्रिंस के चाचा शमशाद उर्फ औआ,आरिफ,आशिक,खुर्शीद, उसके भाई विक्की उर्फ वसीम,रोहित उर्फ कादिर, शालु, दानिश, खुर्शीद का दामाद राजा,अरसद,व आबिद पर सूरज के हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था . पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जांच के बाद इनमें से नौ लोगों शमशाद उर्फ औआ,आरिफ, विक्की उर्फ वसीम,रोहित उर्फ कादिर,बब्ली, शादाब, प्रिंस का बड़ा जीजा मो़ आबिद, व मो़ रसीद के विरुद्ध इस्तेहार निकाल उसके घर पर चस्पाया है.