Advertisement
मुशहरी में दर्जनों बच्चे बीमार, चिकेन पॉक्स से बच्चे की मौत
कुढ़नी: कुढ़नी प्रखंड के माड़ीपुर मनियारी व किसुनपुर जय नारायन गांव मे चिकेन पॉक्स का प्रकोप रुकने का नाम नही ले रहा है. गुरूवार को इसके प्रकोप से ग्रसित देव नारायण के नौ वर्षीय पुत्र राजकुमार ने दम तोड़ दिया. वहीं गांव मे अब भी दो दर्जन से अधिक बच्चे चिकेन पॉक्स व डायरिया से […]
कुढ़नी: कुढ़नी प्रखंड के माड़ीपुर मनियारी व किसुनपुर जय नारायन गांव मे चिकेन पॉक्स का प्रकोप रुकने का नाम नही ले रहा है. गुरूवार को इसके प्रकोप से ग्रसित देव नारायण के नौ वर्षीय पुत्र राजकुमार ने दम तोड़ दिया. वहीं गांव मे अब भी दो दर्जन से अधिक बच्चे चिकेन पॉक्स व डायरिया से पीड़ित हैं. बीमार बच्चों मे दुर्गाकांत झा की छह वर्षीय पुत्री ऋचा कुमारी ,दसई ठाकुर की छह वर्षिया पुत्री रीना कुमारी, सुकन शाह का साढ़े तीन साल का पुत्र मोन, रविन्द्र राय का ढाई वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, दिलिप कुमार का 14 वर्षीय पुत्री सुष्मिता कुमारी आदि दर्जनों बच्चे शामिल हैं.
इसके अलावा बगल के किसुनपुर जय नारायन गांव के महादलित टोले में भी एक दर्जन से अधिक बच्चे चिकेन पॉक्स व डायरिया से पीड़ित हैं. गुरुवार की शाम चिकेन पॉक्स से एक बच्चे की मौत की सूचना पाकर मनियारी एपीएचसी के डाक्टरों की टीम पहुंची. टीम ने सभी बीमार बच्चों की जांच की.
स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर लोग नाराज : गांव के कालीकांत झा ने स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां चेचक व डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. समय पर इन बच्चों का इलाज नहीं हुआ तो यह महामारी के रूप ले सकता है. ग्रामीणों ने एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम को कैंप लगा कर इलाज करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement