मुजफ्फरपुर: ससुर-पतोहू का पवित्र रिश्ता उस समय तार-तार हो गया, जब पतोहू ने ससुर पर बदचलन होने का आरोप लगाते हुए सरेआम कलेक्ट्रेट में पिटाई करनी शुरू कर दी. यह ड्रामा दो घंटे से अधिक देर तक अनुमंडल कार्यालय से लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार के बीच चलता रहा. बुजुर्ग ससुर को पतोहू दौड़ा-दौड़ा कर पीटती रही.
बताया जाता है, सेवानिवृत्त चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी कमल भगत ने गुपचुप तरीके से अपनी पतोहू से शादी कर ली थी. मारपीट के दौरान बीच-बचाव कर रही शादीशुदा एक महिला ने खुद को कमल भगत की पुत्री बताते हुए कहा, इस महिला से मेरे पिता का गलत संबंध है. वह रिश्ते का खुलासा नहीं कर रही थी.
महिला कमल भगत के अपाहिज पुत्र की पत्नी है. महिला बुजुर्ग की पत्नी होने का दावा करते हुए भरण-पोषण के लिए पैसे की मांग कर रही थी. चर्चा यह भी थी कि यह महिला किसी ठेला चालक से शादी कर अलग रह रही है. बीच-बीच में पैसे को लेकर कमल भगत से लड़ती-झगड़ती है. इस संबंध में पूछने पर कमल भगत ने कहा, घर की बात है. हम कुछ भी नहीं कह सकते.