9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ माह में भी बच्चों को घर नहीं पहुंचा सकी बाल कल्याण समिति

मुजफ्फरपुर : सरकारी नियम कानून की पेंचिदगी से नाम-पता रहने के बाद भी नौ माह से बाल गृह में वासन कर रहें बच्चे अपने परिजनों से दूर थे. नेपाल और झाड़खंड की बात तो दूर की रही मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों के बच्चों के भी पुर्नवसन में बाल कल्याण समिति कछुए की चाल चल […]

मुजफ्फरपुर : सरकारी नियम कानून की पेंचिदगी से नाम-पता रहने के बाद भी नौ माह से बाल गृह में वासन कर रहें बच्चे अपने परिजनों से दूर थे. नेपाल और झाड़खंड की बात तो दूर की रही मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों के बच्चों के भी पुर्नवसन में बाल कल्याण समिति कछुए की चाल चल रही थी. परिजनों से मिलने के लिए व्याकुल बच्चों ने खुद ही यहां से निकलने की ठान ली और सुधार गृह के रोशनदान की ग्रिल तोड़ पलायन कर गये.
बाल सुधार गृह में नेपाल,झाड़खंड,के साथ ही मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के जिले छपड़ा,वैशाली,दरभंगा व पश्विमी चंपारण के बच्चे वसन करते है. नियमानुसार घर से भटके इन बच्चों का गृह सत्यापन के बाद उन्हें उनके परिजनों के बीच पहुंचाने की जिम्मेवारी बाल कल्याण समिति पर है. इस बाल गृह में मुजफ्फरपुर के दो,छपड़ा,वैशाली,दरभंगा व पश्चिमी चंपारण का एक-एक भटका बच्चा महिनों से वसन कर रहा था. ये बच्चे अपने परिजनों के पास जाने के लिए व्याकुल थे. इन बच्चों के गृह का सत्यापन भी हो चुका था. वावजूद इसके इन्हें परिजनों के पास नहीं पहुंचाये जाने से बच्चों ने ये कदम उठाया है. यहां से पलायन किये इस जिले के बोचहां थाना के पटियासा के रितिक का ऑटो पकड़ कर सीधे अपने घर पहुंचने की घटना इस यह साबित करती है कि वह अपने परिजनों से मिलने के लिए कितना व्याकुल था . हालांकि बाल कल्याण समिति इन बच्चों को घर पहुंचाने की दिशा में पहल कर रही थी. लेकिन विभाग की मंथर गति और नियम कानून की पेंचिदगी से इस काम को ससमय अंजाम नहीं दिया जा सका था. इन बच्चों के बाल गृह में आगमन की तिथि व इनके घर की दूरी से इस बात का स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाल कल्याण समिति इन बच्चों के पुर्नवासन के लिए कितनी सक्रिय थी.
बच्चे का नाम आगमन की तिथि पिता व पता
1. मो़ राजू, 06 मई 2015 मो़ इस्लाम, शाहपुर जुनैद, सकरा थाना, (मुजफ्फरपुर)
2. विकास कुमार 01 अप्रैल 2015 मो़ मकसूद, महना मोहनपुर मोतीपुर थाना, (मुजफ्फरपुर)
3. सुनील कुमार 03 अप्रैल 2015 रामचन्द्र साह, महराजपुर (छपड़ा)
4. रवि कुमार 09 नवंबर 2015 स्व. सूरज प्रसाद, गांधी चौक हाजीपुर (वैशाली)
5. तारिक अनवर 19 दिसंबर 2015 रफिक मियां, बरका पुरैनिया (पश्चिमी चंपारण)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें