Advertisement
जज के पद पर आवेदन देने से वंचित होंगे लॉ छात्र!
मुजफ्फरपुर: पहले रेलवे की स्नातक स्तरीय वेकेंसी से विवि की मुसीबत बढ़ी थी और अब बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेज वेकेंसी से. बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी को असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के 206 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं, जिन्होंने विधि स्नातक या समतूल्य परीक्षा पास की […]
मुजफ्फरपुर: पहले रेलवे की स्नातक स्तरीय वेकेंसी से विवि की मुसीबत बढ़ी थी और अब बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेज वेकेंसी से. बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी को असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के 206 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं, जिन्होंने विधि स्नातक या समतूल्य परीक्षा पास की है. आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो रही है जो दो मार्च तक चलेगी. लेकिन सत्र में देरी के कारण विवि के दर्जनों छात्र इसके लिए आवेदन से वंचित हो सकते हैं.
छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी : इस मुद्दे पर छात्रों ने एसकेजे लॉ कॉलेज प्रबंधन के समक्ष विरोध जताया. प्रबंधन ने छात्रों से परीक्षा व रिजल्ट की जिम्मेदारी विवि प्रशासन पर होने की बात कही, तो सभी छात्र विवि पहुंच गये. लेकिन परीक्षा नियंत्रक से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद छात्रों ने डीलिंग असिस्टेंट मनोज कुमार से मिलकर आवेदन की कॉपी रिसीव करायी. आयोग की वेकेंसी के लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख पांच फरवरी से पूर्व एलएलबी का रिजल्ट घोषित करने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
आवेदन में देना है फाइनल इयर का अंक : ऑनलाइन आवेदन में भी छात्रों को फाइनल इयर का अंक देना होगा. ऑनलाइन आवेदन के आधार पर आयोग से इ-मेल के माध्यम से उन्हें जो फॉर्म मिलेगा. उसे भरकर प्रमाण पत्रों की कॉपी लगाकर दो मार्च तक आयोग के पते पर भेज देना है. आवेदन देने वालों में साकेत कुमार, श्वेताभ, विशाल कुमार, अविनाश कुमार, पंकज, विवेक आदि शामिल हैं.
छह माह देर से हो रही है परीक्षा : विवि में तय सत्र के अनुसार, एलएलबी की फाइनल परीक्षा मई या जून माह में ही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन करीब छह माह देर से यह परीक्षा गत 30 दिसंबर को शुरू हुई, जो 19 जनवरी तक चलेगी. अभी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गयी है. थ्योरी परीक्षा खत्म होने के बाद यह शुरू होगी. ऐसे में पांच फरवरी से पूर्व एलएलबी का रिजल्ट निकलता नहीं दिख रहा है.
19 जनवरी को थ्योरी परीक्षा खत्म होगी. कोडिंग कर कॉपी जांच शुरू करने में कम-से-कम एक सप्ताह का समय लगेगा. उसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा लेने व रिजल्ट जारी करने में वक्त लगना तय है. ऐसे में पांच फरवरी तक रिजल्ट निकल जायेगा, उसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है. कोशिश होगी, जल्दी-से-जल्दी रिजल्ट जारी हो सके.
डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement