थाने में गाड़ी लगा गश्ती करते हैं बेला के थानाप्रभारी एसएसपी के निरीक्षण में खुली पोल – एसएसपी के पूछने पर थानेदार ने बताया गश्ती पर हैं सर- बेला थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएसपी की गश्ती में मंगलवार की देर रात बेला थाने के सक्रियता की पोल खुल गयी. थाने पर मौजूद गश्ती गाड़ी व लटके ताले को देख कर एसएसपी ने थानेदार से पूछा तो उन्हें थानाध्यक्ष ने भ्रमित करते हुए खुद को गश्ती में रहने की बात बतायी. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बेला थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे शहर के चार थानों के रात्रि गश्ती व ओडी रजिस्टर का निरीक्षण किया. सबसे पहले एसएसपी नगर थाने पर पहुंचे और वहां उपस्थित मुंशी से ओडी रजिस्टर की मांग की. मुंशी से गश्ती के लोकेशन की जानकारी ली. इस पर उसने गश्ती गाड़ी को सोनारपट्टी में होने की जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी सीधे मिठनपुरा थाना पहुंच ओडी रजिस्टर का निरीक्षण किया. वहां से गश्ती गाड़ी का निरीक्षण करने मिठनपुरा चौक पर निकल पड़े. एसएसपी के काफिले को मिठनपुरा चौक पर ही थाने के अपर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह गश्ती गाड़ी के साथ मौजूद मिले. इसके बाद उनका काफिला नारायणपुर की ओर बढ़ गया. मिठनपुरा गोलंबर पर बीच सड़क पर एक लोडेड ट्रक को देख उनका काफिला रुका. अपनी गाड़ी से उतर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी का टायर फटने हाेने की बात बतायी. इसके बाद वह बेला थाने की ओर रुख कर दिये. वहां पहुंचने पर देखा कि बेला थाने में ताला लटका है. थाने की दोनों गश्ती गाड़ियां थाना परिसर में खड़ी थीं. एसएसपी ने थानाध्यक्ष केशरी चंद्र को मोबाइल से तलब किया. पूछने पर बताया गया कि गश्ती के लिए क्षेत्र में निकले हुए हैं. इसके बाद वे काजी मोहम्मदपुर थाने को चेक करने के लिए मिठनपुरा चौक होते हुए अघोरिया चौक पहुंचे. अघोरिया चौक पर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद गश्ती गाड़ी के साथ मौजूद दिखे. उन्हें कुछ निर्देश देने के बाद उनकी गाड़ी काजी मोहम्म्दपुर थाने पर पहुंची. वहां अवर निरीक्षक रामचंद्र चौधरी मौजूद थे. उनसे आवश्यक पूछताछ के बाद एसएसपी वापस लौट गये. शहर के थानों को चेक करने के क्रम में वह देर रात सड़कों पर आते-जाते बाइक व बड़ी गाड़ियों की भी जांच की. :::बयान:::शहर के चार थानों के आेडी रजिस्टर व गश्ती की जांच की गयी है. बेला थाने में कुछ गड़बड़ियां पायी गई है. बेला थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. रंजीत कुमार मिश्रा, एसएसपी
BREAKING NEWS
Advertisement
थाने में गाड़ी लगा गश्ती करते हैं बेला के थानाप्रभारी
थाने में गाड़ी लगा गश्ती करते हैं बेला के थानाप्रभारी एसएसपी के निरीक्षण में खुली पोल – एसएसपी के पूछने पर थानेदार ने बताया गश्ती पर हैं सर- बेला थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएसपी की गश्ती में मंगलवार की देर रात बेला थाने के सक्रियता की पोल खुल गयी. थाने पर मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement