मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में लंबे समय से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को जल्द ही राहत मिल सकती है. विवि प्रशासन के निर्देश पर इन दिनों लेखा विभाग वित्तीय वर्ष 2013-14 का पूरक बजट तैयार करने में जुटी है. इसके माध्यम से विवि राज्य सरकार से इन शिक्षकों व कर्मियों के वेतन की बकाया राशि का डिमांड करेगी. इसे इस माह के अंत तक राज्य सरकार को भेज देने का लक्ष्य है.
इस वर्ष राज्य सरकार ने विवि को वेतन मद में जो राशि उपलब्ध करायी, उसमें कई शिक्षकों व कर्मियों के वेतन मद की राशि शामिल नहीं थी. इसमें सात पीजी विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं. ये वे लोग हैं जो बीते दिनों विभिन्न कॉलेजों से विभागाध्यक्ष बना कर बुलाये गये थे. इनकी संख्या तेरह थी, पर पीजी विभाग में रिटायर शिक्षकों के वेतन मद में आयी राशि को विवि प्रशासन की अनुमति के बाद शिक्षकों के बीच बांट दिया गया.
इसके अलावा राज्य सरकार ने विभिन्न कॉलेजों में सरकार की अनुमति से बहाल किये गये पांच शिक्षकों के वेतन की राशि भी फिलहाल रोक रखी है. इसी तरह सरकार ने अनुकंपा पर बहाल 14 कर्मियों के वेतन मद की राशि भी सरकार ने अब तक निर्गत नहीं की है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने कहा कि जिन शिक्षकों व कर्मियों के वेतन का भुगतान सरकार की ओर से नहीं किया गया है, उनका डिमांड पूरक बजट में किया जायेगा.