19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा फेंकने पर जानलेवा हमला

कूड़ा फेंकने पर जानलेवा हमलाएसकेएमसीएच में भरती, अहियापुर में प्राथमिकी दर्जमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के चकगाजी निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र साह पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया़ राॅड से मारने के साथ मुकेश को उठाकर पटक दिया गया. इलाज के लिए मुकेश को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़ पीड़ित ने ओपी में बयान […]

कूड़ा फेंकने पर जानलेवा हमलाएसकेएमसीएच में भरती, अहियापुर में प्राथमिकी दर्जमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के चकगाजी निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र साह पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया़ राॅड से मारने के साथ मुकेश को उठाकर पटक दिया गया. इलाज के लिए मुकेश को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़ पीड़ित ने ओपी में बयान दर्ज कराया है, जिसके बाद अहियापुर पुलिस ने मारने वालों पर धारा आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है़ मुकेश कुमार ने अपने बयान में बताया है कि घर का कूड़ा-करकट खाली जमीन में फेंकने गया था़ महावीर साह ने कूड़ा फेंकने से मना करने के साथ ही मुझे गाली देने लगा़ जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझे उठाकर पटक दिया़ महावीर ने अपने घर के अन्य लोगों को भी बुला लिया़ इसके बाद उन लोगों ने मुझे राॅड से मारने के साथ ही लात-घूसाें से मारा, जिससे मैं घायल हो गया़ चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे घरवाले मौके पर पहुंचे़ इसके बाद दबंग भाग गये़ घर वालों ने मुझे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया़ मुकेश के बयान के बाद अहियापुर पुलिस ने महावीर सहनी के साथ जगदीश साह, भोला साह, संजय साह, राजू साह, रौशन कुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें