19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट व पारू में पैसे बांटने के आरोप में बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर : चुनाव के पूर्व शनिवार की रात पारू, गायघाट व साहेबगंज में काफी तनाव उत्पन्न हो गया है़ देर रात तक प्रशासन व पुलिस महकमे के अधिकारी भी माहौल को शांत करने में जुटे रहे. गायघाट में भाजपा प्रत्याशी व विधायक वीणा देवी के भाई अनिल सिंह व विजय कुमार को शाम करीब साढ़े […]

मुजफ्फरपुर : चुनाव के पूर्व शनिवार की रात पारू, गायघाट व साहेबगंज में काफी तनाव उत्पन्न हो गया है़ देर रात तक प्रशासन व पुलिस महकमे के अधिकारी भी माहौल को शांत करने में जुटे रहे. गायघाट में भाजपा प्रत्याशी व विधायक वीणा देवी के भाई अनिल सिंह व विजय कुमार को शाम करीब साढ़े सात बजे हरखौली गांव में घेर लिया गया.
उनके साथ बदसलूकी करते हुए वाहन की चाबी भी छीन ली गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया़ दूसरी ओर अनिल सिंह के समर्थक भी केवटसापारू व गायघाटचौक पर बड़ी संख्या में जुट गए. सूचना मिलने पर गायघाट थानाध्यक्ष संजय पाठक दल-बल के साथ पहुंचे. तब तक उड़न दस्ता टीम के सदस्य भी वहां पहुंच गए थे. दोनों वाहनों की जांच की गई, लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला़ ग्रामीणों का आरोप था कि वाहन से दो लोग पैसे लेकर भाग गए.
इधर, राजद प्रत्याशी महेश्वर राय के पुत्र प्रभात किरण भी देर रात तक थाने पर डटे रहे़ इस संबंध में एफएस वन अजय कुमार ने थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें बताया कि पैसे बांटने की सूचना मिली थी. जब वे पहुंचे, तो दोनों गाड़ियों की वीडियोग्राफी करायी गयी. गाड़ी में कुछ नहीं मिला. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि दो लोग गाड़ी से पैसा लेकर भाग गए.
उधर अनिल सिंह ने भी थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि वे दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. जब बरुआरी गांव के पास पहुंचे, तो फोन कर उन्हें बुलाया गया, जब वहां पहुंचे तो 15-20 लोग पहले से मौजूद थे और उन्हें घेर लिया. कहा कि आप पैसे बांट रहे हैं. विजय के साथ मारपीट की और काफी देर तक बंधक बनाकर रखा.
इधर, भाजपा प्रत्याशी व विधायक वीणा देवी ने कहा कि यहां गुंडागर्दी की जा रही है. जबरन घेरकर गलत आरोप लगाया जा रहा है. हार के हताशा में एक प्रत्याशी समर्थक ऐसा करवा रहे हैं.
उनके भाई को करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ी. इस हताशा का जवाब जनता रविवार को वोट से देगी.
इस संबंध राजद प्रत्याशी महेश्वर यादव के पुत्र प्रभात किरण ने बताया कि गायघाट के हरखौली गांव में पैसा बांटने की सूचना मिली थी. वहां पर पहुंचे तो अमित मंडल सहित दो लोग पैसा लेकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ वहां पहुंचे, लेकिन गाड़ी में कुछ नहीं मिला़
पारू में प्रत्याशी को घेरने का आरोप
पारू विधान सभा क्षेत्र के कोदरिया गांव के बाया जगदीशपुर में भाजपा प्रत्याशी व विधायक अशोक सिंह को करीब साढ़े आठ बजे घेर लिया गया़ उन पर भी पैसे बांटने का आरोप लगाया गया. एक घंटे तक विधायक बंधक बने रहे. विधायक ने थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
इसमें बताया है कि हरवे-हथियार के साथ घेरकर उनपर हमला बोला गया. सुरक्षा गार्ड को भी चोट आई. फिर भी सुरक्षा गार्ड ने जान जोखिम में डालकर उन्हें बचा लिया. गांव के कुशवाहा जाति के लोगों ने भी उनकी मदद की, नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाती. विधायक ने बीडीओ पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया. देर रात तक अशोक सिंह थाना पर ही प्राथमिकी के लिए डटे रहे.
साहेबगंज में मारपीट
साहेबगंज विधान सभा क्षेत्र के देवरिया बनिया टोला में कुछ लोगों ने विजय साह व अशोक चौरसिया के घर पर हमला बोलकर मारपीट की. उनका बांह तोड़ दिया और उन्हें डराया-धमकाया. इसकी सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी व विधायक राजू सिंह वहां अपने समर्थकों के साथ पहुंचे.
देवरिया थाना पुलिस भी पहुंच गयी.डीएसपी सरैया भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. राजू सिंह ने बताया कि एक प्रत्याशी के समर्थक करीब 10 गांवों में उत्पात मचाए हुए हैं
लगातार लोगों को धमकाया जा रहा है. उनके साथ मारपीट की जा रही है. इस संबंध में राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम विचार राय ने बताया कि वे क्षेत्र भ्रमण में है. उन्हें किसी भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
गायघाट व पारू में पैसा बांटे जाने की सूचना मिली. वहां पर कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की भी बात आई. जब प्रशासन के लोग वहां गए और वाहनों की जांच की, तो वहां कुछ भी नहीं मिला. प्रशासन के लोग जांच में जुटे हुए हैं. जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. धर्मेंद्र सिंह, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें