मुजफ्फरपुर: बिहार व झारखंड में फिरौती के लिए अपहरण करने के आधा दर्जन से अधिक मामलों में आरोपित शातिर चंदन सोनार की संपत्ति जब्त की जायेगी. वैशाली एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने आर्थिक अपराध कोषांग व जोनल आइजी को पत्र लिख कर चंदन के खिलाफ पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) 2002 के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
वह मूल रूप से वैशाली के नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली का रहने वाला है. उसका पैतृक गांव सदर थाना के सेन्दुआरी में है. एसपी ने भेजी गयी रिपोर्ट में बताया है कि चंदन ने अपराध से अवैध संपत्ति अजिर्त की है.
उसके किसी चल-अचल संपत्ति का पता नहीं चल सका है. उसने अपने नाबालिग भाई कुंदन कुमार के नाम से संपत्ति अजिर्त की है. महाजन टोली में चंदन ने अपने भाई कुंदन के नाम से एक कट्ठा दो धूर जमीन का क्रय किया है. वहीं, अपने चाचा सीताराम साह को गाजिर्यन बना कर छह जनवरी 2009 को जमीन का केवाला कराया है. इसी मकान में चंदन परिवार के साथ रहता है.
जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि अपराध से अजिर्त नगद राशि से मकान सहित जमीन की खरीद की गयी है. वर्तमान में अनुमानित कीमत 56 लाख 46 हजार रुपये (जमीन का 30 लाख 37 हजार व मकान का 26 लाख 8 हजार)आंकी गयी है. 2009 में मकान सहित इस जमीन को सात लाख 90 हजार में खरीदा गया था.