एसकेएमसीएच में डेंगू के चार मरीज भरती
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में डेंगू के चार मरीजों को इलाज के लिए भरती किया गया है़ मीनापुर थाना के बहादुरपुर निवासी विजय कुमार पुत्र भोनू प्रसाद को वार्ड नंबर-4 में भरती किया गया है़
इसके साथ ही दशरथ प्रसाद पुत्र शिवजी प्रसाद को वार्ड नंबर-3 में भरती किया गया है़ मीनापुर थानाक्षेत्र के टेंगढ़हा निवासी मनोज साह पुत्र बुट्टा साह एवं राजेपुर, फुलवरियां निवासी राकेश कुमार पुत्र शिवजी राय को वार्ड नंबर-4 में भरती किया गया है़
एसकेएमसीएच में इलाजरत मरीजों ने बताया कि मेडिकल कालेज के माइक्रोबायलोजी विभाग के लैब से जांच रिर्पोट समय से नहीं मिल पा रहा है, जिससे बीमारी के सही स्थिति का पता नही चल पा रहा है़
मरीजों ने कहा कि वे जब कभी माइक्रोबायलोजी विभाग के लैब में जांच कराने जा रहे हैं तो बताया जा रहा है कि जांच मशीन का केमिकल समाप्त होने से प्लेटलेट्स काउंट नही हो पा रहा है़