मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एमडीडीएम कॉलेज के समीप सोमवार की रात भवानी टाइल्स दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. उनके दुकान में चोरों ने छह माह के अंदर तीन बार शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जाता है कि राज कुमार की भवानी टाइल्स नाम से सेनेटरी की दुकान है. सोमवार की रात चोरों ने उनके दुकान का शटर तोड़ कर महंगी नल फीटिंग की सामान सहित लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मई में भी चोरों ने उनके दुकान का शटर तोड़ कर तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली थी. मई माह में चोरी की वारदात के बाद जून में फिर से शटर तोड़ा. घटना के बाद दुकानदारों ने टायर जला कर सड़क जाम भी किया गया था. इधर, थानाध्यक्ष बीसी लाल का कहना है कि घटना की सूचना के बाद छानबीन की गयी है. दुकानदार ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. छानबीन में बीमा का मामला भी सामने आया है.
दो महिला दुकानदार उलझीं
ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के समीप श्रंगार व ब्यूटी पार्लर संचालिका आपस में मंगलवार को भिड़ गयी. दोनों के बीच ग्राहक को लेकर मारपीट तक की नौबत आ गयी. सूचना मिलने पर दारोगा आरिज एकहाम व रजनीकांत झा मौके पर पहुंचे. इसी बीच नगर डीएसपी व एसडीओ पूर्वी भी वहां पहुंच गये. मौके पर आसपास के काफी लोग जुट गये. बताया जाता है कि दोनों दुकानदारों ने एक दूसरे पर टिप्पणी कर दी थी. हालांकि दोनों ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.