Advertisement
लालू की सभा कल, राजद ने चलाया जनसंपर्क अभियान
मीनापुर: 23 जुलाई को रामकृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर मे आहूत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सभा की तैयारियां अंतिम चरण में है. मंच को तैयार करने में कारीगर दिन-रात जूटे हैं. राजद नेता मुन्ना यादव के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर सभा में आने की अपील लोगों से की […]
मीनापुर: 23 जुलाई को रामकृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर मे आहूत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सभा की तैयारियां अंतिम चरण में है. मंच को तैयार करने में कारीगर दिन-रात जूटे हैं. राजद नेता मुन्ना यादव के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर सभा में आने की अपील लोगों से की गई है. मुन्ना यादव ने कहा कि लालू की रैली ऐतिहासिक होगी. मौके पर प्रमुख राजगीर राम, प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, अवध बिहारी गुप्ता, रमेश यादव, अलिमुद्दीन अंसारी व शैल देवी उपस्थित थीं. पूर्व जिला पार्षद मिथिलेश यादव के नेतृत्व में भी कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
कुढ़नी प्रतिनिधि के अनुसार. राजद की बैठक मंगलवार को तुरकी मेला गाछी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव ने की. बैठक में 23 जुलाई को मीनापुर हाइस्कूल में आयोजित राजद के राज्य स्तरीय आम सभा को सफल बनाने पर चर्चा की गई. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कुढ़नी विधान सभा से पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व अन्य नेताओं का एन एच 77 के फकुली,बलिया, तुरकी, सकरी आदि जगहों पर स्वागत किया जायेगा. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष शेखर सहनी,सोनेलाल राय, प्रदीप राय,मल्लू प्रसाद, बबलू कुशवाहा,विजय राय, सैय्यद हसन आदि मौजूद थे.
हथौड़ी प्रतिनिधि के अनुसार. लालू प्रसाद की सभा को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा पासवान के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. नरमा, नरकटिया, कफेन चौधरी, रामपुर जपाल, गरहां, पटीमाशा आदि पंचायतों में जाकर अधिक से अधिक संख्या में लालू की सभा में पहुंचने का आह्वान किया गया. उनके साथ मुन्ना यादव, छोटेलाल यादव, जीतेंद्र यादव आदि थे.
पारू प्रतिनिधि के अनुसार. स्थानीय शिवमंदिर परिसर में प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव पंडित की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की रैली तथा 27 जुलाई को आहूत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला महासचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, उमाशंकर यादव, रूपनारायण सिंह, मो एहसान, विजय यादव, शंभु राय आदि थे.
औराई प्रतिनिधि के अनुसार. राजद कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष मो एजाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में 23 जुलाई की रैली में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. बैठक के बाद महेश स्थान, ससौली, रतवारा, बनवासपुर, सीमटोका, एैरिया, बैरिया, धसना में मोटरसाइकिल से जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. मौके पर मो. अकरम, रामनरेश राय, अमित यादव, निरंजन यादव, शंभु यादव, सूरज राम, मो. हीरा समेत दर्जनों कार्यकर्त उपस्थित थे.
मड़वन प्रतिनिधि के अनुसार. गांधी जानकी उच्य विद्यालय भटौना में मंगलवार को राजद की बैठक हुई. इसमें 23 जुलाई को मीनापुर में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक मे मिश्रीलाल पटेल, विषुण देव पंडित, राजकपूर सहनी, पिंकू सिंह,मुन्नी देवी, बैद्यनाथ सहनी, लखींद्र राम,, श्याम नंदन चौहान, उमाशंकर राय, राजेश्वर राय, शत्रुघ्न साह, गंगदेश्वर सहनी आदि थे.
मोतीपुर प्रतिनिधि के अनुसार. आगामी 23 जुलाई को मीनापुर में होने वाले राजद अध्यक्ष लालु प्रसाद यादव के कार्यक्रम की सफलता को ले मंगलवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष मो जावेद अहमद ने विधान सभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, महमदपुर बलमी, परसौनीनाथ, भानपुर कोरिगांवा, महमदपुर महमदा, कमालपुर बिथरौल पंचायतों के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इस दौरान दिपक राय, अशोक पटेल, मुन्ना सिंह, महमूद आलम सहित अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement