– डीआइजी आवास पर ड्यूटी कर रहे जवानों की अहियापुर थाने में लगनी थी ड्यूटी – होमगार्ड विभाग के लिपिक ने पैसे लेकर दूसरे पांच जवानों की लगा दी ड्यूटी – पीडि़त जवानों ने की एसएसपी से शिकायत, जांच का आदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुर. डीआइजी आवास पर तैनात पांच होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी अहियापुर थाना में लगानी थी. लेकिन होमगार्ड विभाग में कार्यरत लिपिक अनिल कुमार ने एसपी के आदेश को नजरअंदाज करते हुए दूसरे पांच जवानों की ड्यूटी लगा दी. इस मामले की शिकायत पांचों जवानों ने एसएसपी से की है. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने मामले की जांच डीएसपी से कराने के लिए आदेशित किया है. होमगार्ड जवान राजेंद्र राय, देवनंद राय, रामेश्वर राय, राजेंद्र भगत व राम अहिश राम की ड्यूटी डीआइजी आवास पर लगायी गयी थी. इन लोगों ने बताया कि कुछ दिनों बाद एसएसपी ने हम लोगों को अहियापुर थाने में ड्यूटी करने को कहा. इस पर हम लोग 10 जुलाई को कार्यालय पहंुचे और लिपिक अनिल कुमार को बिल देने लेगे. इस पर अनिल कुमार ने हम लोगों का बिल फाड़कर फेंक दिया. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो बोला कि जहां जाना हो, वहां जाकर शिकायत कर दो. इसके बाद अहियापुर थाना की ड्यूटी की बात करने लगे तो बोला कि ड्यूटी दूसरे पांच जवानों की लगा दी गयी है. तुम लोगों की की ड्यूटी तभी कटेगी, जब पैसा दोगे. क्योंकि उन लोगों ने पैसे खर्च किये हैं. इस मामले की शिकायत पीडि़त जवानों ने एसएसपी से की है. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैसे नहीं दिये तो लगा दी दूसरे जवानों की ड्यूटी
– डीआइजी आवास पर ड्यूटी कर रहे जवानों की अहियापुर थाने में लगनी थी ड्यूटी – होमगार्ड विभाग के लिपिक ने पैसे लेकर दूसरे पांच जवानों की लगा दी ड्यूटी – पीडि़त जवानों ने की एसएसपी से शिकायत, जांच का आदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुर. डीआइजी आवास पर तैनात पांच होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी अहियापुर थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement