आदेश के तहत वर्ष-2014 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल 2582 छात्र-छात्राओं को आठ हजार व इंटरमीडिएट प्रथम-द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण मुसलिम छात्राओं को क्रमश: 15 हजार व 10 हजार की दर से चेक द्वारा राशि का भुगतान किया जाना है.
छात्रवृत्ति वितरण के लिए 13 जुलाई से 17 जुलाई तक बीबी कॉलेजिएट स्कूल में शिविर लगाया जायेगा. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निर्धारित तिथि को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है. विभागीय स्तर पर बताया गया है कि लाभार्थी अपने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की एक-एक छायाप्रति के साथ मूल प्रति लेकर उपस्थित होंगे.