9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले माफी मांगे प्राचार्य, फिर होगी वार्ता

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में अधिकारियों व छात्र संगठनों के बीच सुलह का प्रयास लगातार दूसरे दिन भी विफल रहा. छात्र वार्ता से पूर्व एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी से उनके बयान के लिए माफी मांगने की बात पर अड़े थे. अधिकारियों ने इसके लिए खुद माफी मांगने की बात भी कही, लेकिन […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में अधिकारियों व छात्र संगठनों के बीच सुलह का प्रयास लगातार दूसरे दिन भी विफल रहा. छात्र वार्ता से पूर्व एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी से उनके बयान के लिए माफी मांगने की बात पर अड़े थे. अधिकारियों ने इसके लिए खुद माफी मांगने की बात भी कही, लेकिन छात्र नहीं मानें. उनका कहना था कि प्राचार्या के बयान से छात्रों का अपमान हुआ है.
ऐसे में उन्हें खुद माफी मांगनी होगी. करीब आधा घंटे तक अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन छात्र नेता नहीं मानें और वार्ता बीच में ही छोड़ कर बाहर निकल गये. बाद में छात्र संगठनों से संयुक्त बयान जारी कर नौ सूत्री मांगों के लिए 22 जून से विवि बंद कराने की घोषणा की.
वोकेशनल व बीएड कोर्स के फी में बढ़ोतरी, स्नातक पार्ट टू व थ्री के खराब रिजल्ट, स्नातक पार्ट वन के प्रॉस्पेक्टस की कीमत में एकरुपता आदि की मांगों को लेकर छात्र समागम, छात्र राजद, छात्र रालोसपा, छात्र लोजपा व एआइडीएसओ के प्रतिनिधि गत 17 जून से आंदोलन कर रहे हैं. 19 जून को विवि अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हुई. वार्ता के दौरान कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के प्रॉस्पेक्टस की कीमतों में अंतर होने पर चर्चा हो रही थी. कथित तौर पर एमडीडीएम प्राचार्या ने इस पर आपत्ति जताते हुए छात्रों के व्यवहार पर कुछ टिप्पणी की. इससे छात्र नेता नाराज हो गये व प्राचार्य से उलझ गये. अधिकारियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन छात्र नेता वार्ता बीच में ही छोड़ कर चले गये.
शनिवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने खुद पहल करते हुए छात्र नेताओं को एक बार फिर वार्ता के लिए आमंत्रित किया. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय व एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने छात्र प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. छात्र प्रतिनिधिमंडल में छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, छात्र राजद के चंदन यादव, दीपक ठाकुर, छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह, छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार सहित अन्य छात्र शामिल थे.
छात्रों की जायज मांग ही मानी जा सकती है. परीक्षा रमजान के महीने में न लिये जाने, पार्ट टू परीक्षा के रिटोटलिंग की तिथि बढ़ाने व कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रॉस्पेक्टस की कीमत में एकरुपता की बात स्वीकार कर ली गयी है, लेकिन वे लोग प्राचार्या से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. यह विवि के अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें