कुढ़नी (मुजफ्फरपुर). पटना-मुजफ्फरपुर फोरलेन के निर्माण में लगी कंपनी गैमन इंडिया पर माओवादी हमले के पीछे लेवी का लेनदेन है. इसका जिक्र माओवादियों की ओर से छोड़े गये तीन परचों में किया गया है. इसमें साफ लिखा गया है कि पिछले एक साल से कंपनी के अधिकारी उनसे लेवी की परची ले रहे हैं, लेकिन उस राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं. उन्हें केवल झूठा आश्वासन दिया गया है. इसी वजह से ये हमला किया गया है.
इसमें निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी, वैशाली-मुजफ्फरपुर संघ जोनल कमेटी का जिक्र है. साथ ही लिखा गया है कि मजदूर विरोधी केंद्रीय श्रम कानून व परची के बाद भी किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लो. विकास के नाम पर किसानों को उजाड़ना बंद करो. वहीं, कंपनी के प्रबंधक (प्रशासन) आरके सिंह ने कहा कि उन लोगों ने कभी लेवी नहीं दी है और न ही किसी तरह की परची ली है. इसके बारे में उनके पार किसी तरह की जानकारी नहीं है.