22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के सहयोग से जिले में चलेगा इंद्रधनुष

छूटे बच्चों के टीकाकरण के लिए आज से होगी शुरुआतटीकाकरण के लिए जिले में बनेंगे 300 सेंटरसीएस ने पीएचसी प्रभारियों को कहा थाना से ले सहयोग हड़तालियों ने कहा, किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे कार्यक्रमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : छूट गये बच्चों के टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से निर्धारित की गयी तिथि […]

छूटे बच्चों के टीकाकरण के लिए आज से होगी शुरुआतटीकाकरण के लिए जिले में बनेंगे 300 सेंटरसीएस ने पीएचसी प्रभारियों को कहा थाना से ले सहयोग हड़तालियों ने कहा, किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे कार्यक्रमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : छूट गये बच्चों के टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से निर्धारित की गयी तिथि के अनुसार आज से पीएचसी सहित अन्य आंगनबाड़ी सेंटरों पर इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जायेगा. हड़ताली कर्मियों की ओर से कार्यक्रम बाधित किये जाने की आशंका से सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को थाना से सहयोग लेने को कहा है. जिला प्रतिरक्षण विभाग ने भी जिले के 300 सेंटरों पर वैक्सीन भेजे जाने की व्यवस्था कर ली है. हालांकि हड़ताल में आशा के शामिल होने के कारण सेंटरों पर बच्चे के पहुंचने की संभावना काफी कम है. सिविल सर्जन ने कहा कि संविदा कर्मियों की हड़ताल है. ऐसे में कार्यक्रम चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. लेकिन सरकार की ओर से इंद्रधनुष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं आया है. इसलिए पूर्व से निर्धारित तिथि पर ही कार्यक्रम चलाया जा रहा है. विभाग सभी सेंटरों पर टीकाकरण की व्यवस्था कर रहा है. उधर हड़ताली कर्मियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर कार्यक्रम नहीं चलने देंगे. यह आरपार की लड़ाई है. हमलोग इंद्रधनुष तोड़ देंगे, उसका सारा रंग निचोड़ देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें