जबतक उपभोक्ता का खाता बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा, तबतक उनके खाते में गैस सब्सिडी नहीं जायेगी. अगर इस बीच उपभोक्ता गैस बुकिंग कर जितना गैस लेंगे, उसकी सब्सिडी उन्हें नहीं मिलेगी. इस संबंध में गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों की मानें तो अब ऑयल कंपनी के सर्वर में कुछ बदलाव हुए हैं. इस कारण बैंक अकाउंट गैस आइडी से लिंक होने में समय लग रहा है. जिले में आइओसीएल, एचपी व बीपी ऑयल कंपनियों को मिलाकर कुल 3.27 लाख उपभोक्ता हैं. इसमें से करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ता योजना से जुड़ चुके हैं. शेष दस प्रतिशत में से पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं के जुड़ने की उम्मीद कंपनियां मान रही हैं. चूंकि शेष पांच प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके पास एक से अधिक कनेक्शन हैं.
Advertisement
बैंक खाता लिंक होने में लग रहा अधिक समय
मुजफ्फरपुर: गैस सब्सिडी योजना (डीबीटीएल) योजना से नहीं जुड़े करीब दस हजार उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले की तरह गैस एजेंसी में फॉर्म जमा करने पर सीधे उनका गैस आइडी बैंक से लिंक नहीं हो पा रहा है. इस प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है. इस कारण गैस उपभोक्ताओं […]
मुजफ्फरपुर: गैस सब्सिडी योजना (डीबीटीएल) योजना से नहीं जुड़े करीब दस हजार उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले की तरह गैस एजेंसी में फॉर्म जमा करने पर सीधे उनका गैस आइडी बैंक से लिंक नहीं हो पा रहा है. इस प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है. इस कारण गैस उपभोक्ताओं को गैस में मिलने वाली सब्सिडी का नुकसान हो रहा है.
30 जून तक पार्किग पीरियड
डीबीटीएल से जुड़ने के लिए 30 जून तक पार्किग पीरियड चल रहा है. इस दौरान जो उपभोक्ता डीबीटीएल योजना से नहीं जुड़ते हैं, उन्हें आगे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पार्किग पीरियड के दौरान अगर उपभोक्ता बिना योजना से जुड़े गैस उठाव करते हैं तो उसकी सब्सिडी उन्हें नहीं मिलेगी. वहीं जिन उपभोक्ताओं के पास आधार नंबर है, वे अपने बैंक अकाउंट में आधार लिंक करायें और इसके बाद आधार नंबर एजेंसी में जमा करा दें. इनका खाता जल्द से गैस आइडी से लिंक हो जायेगा.
कंपनी के सॉफ्टवेयर में बदलाव हुआ है. इस कारण मार्च के बाद से बैंक अकाउंट लिंक होने में समय लग रहा है. एजेंसी द्वारा बैंक अकाउंट लिंक करने पर सर्वर पहले बैंक वाइज डाटा को अलग करता है, इसके बाद संबंधित बैंक को भेजता है. जब बैंक से अकाउंट वेरीफाई होकर वापस कंपनी के सर्वर में आता है, तब वह डीबीटीएल से जुड़ता है. इसलिए थोड़ा विलंब हो रहा है. आधार नंबर वाले उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं है.
निशांत कुमार, एरिया मैनेजर, आइओसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement